बलिया : कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए 17 दिसम्बर तक ऑनलाइन आवेदन करें युवक-युवतियां




बलिया : पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की ओर से संचालित अन्य पिछड़े वर्ग बेरोजगार युवक/युवतियों के लिए 'NIELIT’ संस्था से ‘O Level’ एवं 'CCC' कम्प्यूटर प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 दिसंबर से 17 दिसंबर तक किया जा सकेगा। इसके लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग की बेवसाइट backwardwelfareup.in एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी राजीव यादव के बताया कि प्रशिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन एवं शैक्षिक व अन्य अभिलेखों सहित अपलोड करते हुए ऑनलाइन प्रिन्ट आउट प्राप्त कर प्रमाणित दो प्रति विकास भवन स्थित जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में 17 दिसम्बर की सांय 5 बजे तक जमा करें।
आनलाइन आवेदन आवेदन के दौरान एक पासपोर्ट साईज फोटो, जाति प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र (ग्रामीण एंव शहरी क्षेत्र दोनो में वार्षिक आय एक लाख तथा जाति-आय प्रमाण पत्र बोर्ड ऑफ रेवेन्यू/ई-डिस्ट्रिक्ट की बेवसाइट पर होना अनिवार्य), हाईस्कूल का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र, इण्टरमीडिएट का अंक पत्र एंव प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छायाप्रति रखना अनिवार्य होगा।


Comments