बलिया : मैया तेरी चुनरी पर राम लिख दूं... संस्कार भारती की ओर से नूतन वर्ष का अभिनंदन 

बलिया : मैया तेरी चुनरी पर राम लिख दूं... संस्कार भारती की ओर से नूतन वर्ष का अभिनंदन 

बलिया : नव संवत्सर चैत्र शुक्ल 2081 प्रतिपदा के अवसर संस्कार भारती बलिया की ओर से माल्देपुर घाट मां गंगा के तट पर मंगलवार की सुबह नए वर्ष का अभिनंदन कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर गंगा आरती के बाद तमाम भक्तिमय गीतों के ज़रिए नव वर्ष की ख़ुशियाँ मनाई गई।


कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. पुष्पा मिश्रा ने इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज ही के दिन ब्रह्मा ने सृष्टि सृजन कर प्रारंभ किया तथा आज ही के दिन वनवास से वापस आने पर मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का राज्याभिषेक हुआ था। इस खुशी में प्रकृति भी हरी भरी हो जाती है।

तरह-तरह के फूलों की चमक एवं गमक से वातावरण में मस्ती एवं उल्लास दिखाई देता है। भक्ति एवं शक्ति के साथ आध्यात्म की ओर हमें मुड़ने का अवसर मिलता है। अध्यक्षीय उद्बोधन में रमबदन चौबे ने कहा कि आज से नवरात्रि प्रारंभ होता है जिससे जन-जन में मां दुर्गा की शक्ति व्याप्त होती है।

इस अवसर पर संस्कार भारती के कला साधकों ने सरस्वती वंदना एवं ध्येय गीत प्रस्तुत किया। मां गंगा को समर्पित गीत गंगा तेरा पानी अमृत तथा जय जय भागीरथ नंदिनी प्रस्तुत किया गया। फिर मां गंगा की आरती के बाद मेरी नैया में लक्ष्मण राम तथा बताव जननी राम कहिया ले प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम को नई गति देते हुए कला साधकों ने मैया तेरी चुनरी पर राम लिख दूं तथा पायोजी मैंने राम रतन धन पायो प्रस्तुत किया। इसी क्रम में कईके बैल के सवारी मैया शैलपुत्री गीत मां दुर्गा के चरणों में समर्पित किया गया।

कार्यक्रम में पवन पाल, सुदर्शन पाठक, नरेंद्र पांडे गुलजारी लाल, राकेश गुप्त, ताराचंद, सुनील शुक्ल, पंकज, विपुल, सचिन,नीरज, अभिषेक, राजू दुबे, हरे राम दुबे, महेंद्र दुबे, कृष्णा वर्मा, ओम प्रकाश गुप्त, मुरारी,अशोक कुमार, असगर अली,वीरेंद्र, भानु जी, रोहित, सीताराम,वैष्णवी, रानी, आरती, विद्यार्थी, स्वस्तिका, सुजीत, अनीश, प्रज्ञा,दिव्यांश, सात्विक, रश्मि पाल, धीरज गुप्त,विशाल यादव,कृष्णा, त्यागी जी, सुनीता राय,अश्विन इत्यादि ने अपनी-अपनी प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को सफलता के शिखर तक पहुंचाया। अंत में संस्कार भारती के अध्यक्ष श्री राजकुमार मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post Comments

Comments

Latest News

World Press Freedom Day पर सनबीम बलिया की अनोखी पहल World Press Freedom Day पर सनबीम बलिया की अनोखी पहल
बलिया : देश-विदेश की खबरों को सलीके से लिखकर जनमानस तक पहुंचाकर उन्हें जागरूक रखने का प्रयास पत्रकारों द्वारा किया...
बलिया : ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत, इंटरसिटी से गिरकर युवक गंभीर
बलिया : पत्नी की विदाई न होने से नाराज युवक ने ससुर पर किया जानलेवा हमला, गिरफ्तार
बलिया : बृजेश सिंह हत्याकांड में पिता-पुत्र समेत चार गिरफ्तार, जानिएं कत्ल की वजह
डूब गया एक और ‘लाल सितारा’, नहीं रहे अतुल कुमार अंजान 
बलिया में बेकाबू पिकअप ने बाइकर्स को रौंदा, युवक की मौत ; महिला गंभीर
अपहरण की झूठी सूचना देने वाले के खिलाफ बलिया पुलिस ने लिया एक्शन