बलिया : जिन्दगी इस कदर लाचार हो गई, भूख ही मजदूर की खुराक हो गई...

बलिया : जिन्दगी इस कदर लाचार हो गई, भूख ही मजदूर की खुराक हो गई...



1947 बंटवारे का दर्द झेलने के बाद देश की सड़कों पर बेबसी, लाचारी और भूख का यह मंजर पहली बार दिख रहा है। मुल्क के माजी को अपने पसीने से सींचने वाला मजदूर आज अपने ही देश में शरणार्थी और प्रवासी बनकर रह गया है। कोरोना के भय पर भारी पड़ती भूख व मुफलिसी का दंश झेल रहे लाखों मजदूर चिलचिलाती धूप, आंधी, बारिश और ओलों से टकराते हुए अपने घर की तरफ बढ़ रहे हैं, जिनमें से कई मजदूरों का संघर्ष तो रेल की पटरियों और सड़क दुर्घटनाओं में दम तोड़ चुका है।

दूध मुंहे बच्चे को अपनी गोद और आंसुओं को पलकों में छुपाए मजदूर इस उम्मीद के साथ अपने गांव की तरफ बढ़ रहे हैं, कि उनके गांव की मिट्टी उनके जख्मों पर मरहम लगाएगी। लेकिन अधिकांश मजदूरों का संघर्ष गांव पहुंचकर भी जारी है। कई जगह पर इनको सामाजिक तिरस्कार का सामना करना पड़ रहा है। नाकाफी व्यवस्थाओं के बीच चल रहे क्वॉरेंटाइन सेंटरों में भी सिर्फ आंशिक संख्या में ही मजदूरों को रखा जा रहा है। अधिकांश को होम क्वॉरेंटाइन का फतवा सुना कर घर भेज दिया जा रहा है। 

लेकिन मजदूरों का दूसरा संघर्ष अपने गांव पहुंचने के बाद शुरू हो रहा है। दो कमरों के घर और झोपड़पट्टी में जीवनयापन कर रहे बड़े परिवार के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कैसे मुनासिब है? और 21 दिन के संघर्षपूर्ण होम क्वारंटीन के बाद भी यदि गांव में काम नहीं मिला तो अपने ही मिट्टी में मजदूर, मुहाजिर बनकर रह जाएंगे। इस विकट परिस्थिति से निपटने के लिए ना तो कोई सरकारी योजना धरातल पर है ना ही गांवों में सामर्थवानों व जनप्रतिनिधिययों को इन मजदूरों की कोई चिन्ता है। 

कल्पना कीजिए, यदि घर वापसी के बाद भी मजदूरों के बोझिल कंधों को आराम और हाथों को काम ना मिला तो आखिर किस सहारे अपने जिंदगी का संघर्ष जारी रख पाएंगे ? देश व प्रदेश की सरकारें यकीनन प्रयासरत है, लेकिन देश की आबादी भी बहुत बड़ी है। इसलिए सरकारों के अलावा आम नागरिकों को भी इस विपदा की घड़ी में मजदूरों के लिए यथासंभव हाथ बढ़ाना होगा।उद्योगपति और ठेकेदारों ने अगर इन मजदूरों के दर्द को समझने का प्रयास किया होता, इनके साथ दोहरा आचरण ना किया होता और राजनीतिक दलों ने क्षेत्र आधारित गंदी राजनीति को बढ़ावा न दिया होता तो आज मजदूरों की हालत इतनी दयनीय व चिन्तनीय ना होती। 

फिर भी अभी वक्त है। हम सभी को आत्ममंथन करना होगा और अपने मजदूर साथियों की तरफ अपनत्व का हाथ बढ़ाना होगा, क्योंकि इन्हीं मजदूरों के मजबूत कंधों पर सशक्त भारत की नींव है। अंत में बस इतना ही...

ज़िन्दगी इस कदर लाचार हो गई।
भूख ही मजदूर का खुराक हो गई।।

कमल राय
कमल राय
नरही, बलिया (उप्र)

नोट : यह लेखक का स्वतंत्र विचार है। 

Related Posts

Post Comments

Comments

Latest News

Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी... Big Breaking : यूपी में 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले, 13 जिलों को मिले DIOS, तीन BSA भी...
लखनऊ : यूपी शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर तबादले की खबर सामनेआई है। 29 शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए...
बलिया में खेत जुताई के दौरान दो पक्ष आया आमने-सामने, जमकर हुआ बवाल
बलिया पुलिस को मिली सफलता, संगीन धाराओं में वांछित युवक गिरफ्तार
बलिया Cyber पुलिस को मिली सबसे बड़ी उपलब्धि, वापस दिलवाए साइबर ठगी के 18.76 लाख रुपए
छत पर कपड़े सुखाने गई भाभी को देख बिगड़ी देवर की नीयत, फिर...
बलिया में 17 दिसम्बर को पेंशन दिवस, इनकी प्रतिभागिता जरूरी
बलिया में पति को कंगाल कर प्रेमी संग भागी पत्नी, परदेशी 'पियवा' पहुंचा थाने