Road Accident in Ballia : युवती की मौत, बहन और चचेरा भाई रेफर
Ballia News : सहतवार-रेवती मार्ग पर वर्मा जूनियर हाईस्कूल सहतवार के पास रेवती के तरफ से तेज गति से आ रही पिकअप की टक्कर से बाइक सवार युवती की मौत हो गयी, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गये। घटना के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया।
सहतवार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा अतडरिया निवासी रानी चौहान (21) व सुनिता चौहान (18) पुत्री भोला चौहान सोमवार की सुबह अपने चचेरे भाई नितिश चौहान (23) के साथ अपने भाई की मौत की खबर सुन कर सहतवार थाना क्षेत्र के चाँदपुर जा रही थी।
सहतवार में अभी वर्मा जूनियर हाईस्कूल के आस पहुँचे थे, तभी पीछे से तेज गति से आ रही पिकअप ने धक्का मार दिया। इससे बाइक सवार तीनों गम्भीर रूप से घायल हो गये। आसपास के लोगों ने उन्हें प्राइवेट चिकित्सक के पहुंचाया, जहां डाक्टर ने सुनिता को मृत घोषित कर दिया। वही दो की स्थिति गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments