काकोरी ट्रेन एक्शन की 100वीं वर्षगांठ पर TD कालेज बलिया में मना शताब्दी समारोह




बलिया : काकोरी ट्रेन एक्शन, भारतीय स्वतंत्रता संग्राम का एक प्रमुख अध्याय, जिसने देशभक्तों की वीरता और बलिदान की अद्वितीय मिसाल पेश की थी। उसकी 100वीं वर्षगांठ पर श्री मुरली मनोहर टाउन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बलिया की एनएसएस की पांचों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में काकोरी ट्रेन एक्शन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहीदों के प्रति सम्मान और समाज सेवा की भावना को प्रकट करने के लिए महाविद्यालय के स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं ने भाग लिया।
प्रोफेसर अखिलेश कुमार राय ने कहा कि काकोरी एक्शन की घटना हमें इस बात का अहसास कराती है कि देश की स्वाधीनता से बढ़कर कुछ नहीं। प्रत्येक भारतीय का दायित्व है कि हम देश की इस आज़ादी को किसी भी सूरत में सुरक्षित रखे। छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए मुख्य वक्ता प्रोफेसर जैनेंद्र पांडेय ने कहा कि लखनऊ जेल में काकोरी षडयंत्र के सभी अभियुक्त कैद थे। केस चल रहा था। इसी दौरान बसंत पंचमी का त्यौहार आ गया। सब क्रांतिकारियों ने मिलकर तय किया कि कल बसंत पंचमी हम सभी हाथ में पीली टोपी और हाथ में रूमाल लेकर कोर्ट चलेंगे।
उन्होंने अपने नेता रामप्रसाद बिस्मिल से कहा कि "पंडित जी कोई फड़कती हुई कविता लिखिए, उसे हम सब मिलकर गाएंगे।" इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण, कविता पाठ और देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर मुस्कान, सागर सोनी, मनीषा यादव,अंकिता,सीमा पटेल, स्नेहा, हिमांशु, राहुल ने देशभक्ति से ओतप्रोत भाषण दिया। इस अवसर पर प्रोफेसर दयालानंद राय, प्रोफेसर अशोक सिंह, प्रोफेसर बृजेश सिंह, डॉ. विजयानंद पाठक, डॉ. धीरेंद्र कुमार, डॉ. रमेश राय, डॉ. राम कुमार, डॉ. रोहित गुप्ता, डॉ. राजीव शुक्ला, अतुल राय, डॉ कौशल कुमार पांडेय, डॉ शिव नारायण यादव, डॉ रमेश राय आदि मौजूद रहे। प्राचार्य प्रोफेसर रवीन्द्र नाथ मिश्र के नेतृत्व में काकोरी ट्रेन एक्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर अखिलेश राय व संचालन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने किया। इतिहास विभाग के डॉ. राम कुमार का इस आयोजन में विशेष सहयोग रहा। धन्यवाद ज्ञापन का कार्य प्रो. अशोक सिंह ने किया। रिपोर्ट :अजीत कुमार सिंह बिट्टू


Comments