बलिया में लाभार्थी सम्मेलन : पीएम मोदी को परिवहन मंत्री ने बताया नए भारत का निर्माता

बलिया में लाभार्थी सम्मेलन : पीएम मोदी को परिवहन मंत्री ने बताया नए भारत का निर्माता

सांसद व परिवहन मंत्री ने लाभार्थियों को दिये योजनाओं का लाभ

Ballia News : देश में आजादी के बाद पहली बार कोई प्रधानमंत्री अपने नौ वर्ष के कार्यकाल का हिसाब-किताब जनता के बीच रखने के लिए आगे आया है। आज भाजपा सरकार में जिस तरह देश का मान-सम्मान विश्व मंच पर बढ़ा है, वैसा कभी संभव नहीं हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी नए भारत के निर्माता हैं। यह बातें नगर विधायक व प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कलेक्ट्रेट स्थित गंगा बहुउद्देशीय सभागार में आयोजित लाभार्थी सम्मेलन में कही।

कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कालखंड में देश का हर व्यक्ति लाभान्वित हुआ है। इसके अलावा हर क्षेत्र में इन 9 सालों में अभूतपूर्व रूप से विकास कार्य हुए हैं। कोरोना में जहां पूरा विश्व परेशान था तो भारत में 80 करोड़ गरीबों को राशन देकर उनको जीवन देने का काम किया गया। इसके अलावा शौचालय, आवास, उज्ज्वला कनेक्शन, पांच लाख तक की नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं व किसान सम्मान निधि का लाभ लाखों परिवारों को दिया गया है। इतना ही नहीं आपके द्वारा कमल का बटन दबाने से धारा 370 गायब हो गया। मोदी सरकार में 9 सालों में एक भी भ्रष्टाचार नहीं हुआ, जो सबसे बड़ी उपलब्धि है। कहा कि बलिया में ट्रिपल ईंजन की सरकार बन गयी है तो यहां भी सभी मिलकर विकास की गंगा बहाएंगे।

यह भी पढ़े Pushpa 2 : सातवें दिन 1000 करोड़ पार, पुष्पा 2 ने तोड़ा जवान-पठान समेत सबका रिकॉर्ड

सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त ने कहा कि भाजपा सरकार में श्रमिकों का निरंतर सम्मान बढ़ा है। भाजपा सरकार ने पूरे देश में कितने परिवारों के सर पर छत दी होगी। आज देश में हर व्यक्ति, किसी न किसी योजना का लाभार्थी है। देश कोरोना जैसी गंभीर समस्या से निकलकर आया है, ऐसे में अनेक देशों की अर्थव्यवस्था डगमगा गई, परंतु भारत नित नए आयामों को छू रहा है। यह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरगामी सोच का असर है।

यह भी पढ़े बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन

कार्यकर्ताओं ने नेताद्वय का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम में चेयरमैन संत कुमार गुप्ता मिठाई लाल, संजय मिश्रा, सुरेंद्र सिंह, सोनी तिवारी, वशिष्ठ दत्त पांडेय, सुरजीत सिंह, नकुल चौबे, पीयूष चौबे, घनश्याम दास जौहरी आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष जयप्रकाश साहू व संचालन कार्यक्रम संयोजक जिला मंत्री अरुण सिंह बंटू ने किया। 

इन लाभार्थियों को मिला सिलाई मशीन
ममता देवी निवासी जगदीशपुर, पूनम चौरसिया यारपुर बेदुआं, शाहनाज खातून काजीपुरा, प्रीति जायसवाल राजेंद्र नगर व मिड्ढी निवासी माया को सिलाई मशीन प्रदान किया गया। 

प्रधानमंत्री आवास योजना के ये रहे लाभार्थी
दुबहड़ विकास खंड से रीना देवी ओझवलिया व वंदना तथा रुस्तमपुर से रेनू, फूलपति देवी व प्रेमशीला देवी तथा हनुमानगंज विकास खंड से वैना निवासी सबरा खातून, भीखपुर की उषा देवी, बहेरी की असखुन, मिड्ढा की किश्मतिया को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया गया। इसके साथ उत्कृष्ट बीसी सखी का प्रशस्ति पत्र मुन्नी, गुड़िया, पूनम व निर्मला देवी को दिया गया।

Tags:

Post Comments

Comments

Latest News

Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
UP Board 10th 12th Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के मॉडल पेपर जारी...
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
14 December Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई