Ballia News : प्रधानाध्यापक सस्पेंड, ये है वजह
Ballia News : शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश, प्रयागराज डॉ. महेन्द्र देव ने राजकीय उमावि कोथ, बलिया के प्रधानाध्यापक हरेन्द्र कुमार को निलंबित कर दिया है। प्रकरण में मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक आजमगढ़ को पदेन जॉच अधिकारी नामित किया गया है। वहीं, आरोप-पत्र निर्गत किये जाने की कार्यवाही पृथक से की जायेगी। शिक्षा निदेशक ने यह कार्रवाई जिला विद्यालय निरीक्षक बलिया की संस्तुति पर की है।
राजकीय उमावि कोथ के प्रधानाध्यापक हरेन्द्र कुमार पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्राविधानों के प्रतिकूल एवं कर्मचारी आचरण नियमावली के निहित प्राविधानों के विपरीत व निरंकुश आचरण तथा हठधर्मिता और अनुशासनहीनता का आरोप है। शिक्षा निदेशक ने प्रथम दृष्टया दोषी प्रधानाध्यापक के विरूद्ध उ.प्र. सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम-7 के अन्तर्गत अनुशासनिक कार्यवाही संस्थित करने के साथ ही तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। निलम्बन अवधि में प्रधानाध्यापक हरेन्द्र कुमार को जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अनुमन्य होगी।
Comments