बलिया BSA ने रोका इस विद्यालय के सभी शिक्षक-परिचारक का वेतन, तय होगी BEO की जिम्मेदारी

बलिया BSA ने रोका इस विद्यालय के सभी शिक्षक-परिचारक का वेतन,  तय होगी BEO की जिम्मेदारी

Ballia News : बच्चों की उपस्थिति कम... शिक्षक डायरी का पता नहीं... साफ-सफाई का अभाव... बच्चों का यूनीफार्म नहीं... निपुण लक्ष्य पर शिक्षकों का संतोषजनक जबाब नहीं...। आंखों देखी इस सच से नाराज बीएसए मनीष कुमार सिंह ने विद्यालय के सभी शिक्षकों का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। साथ ही सभी से सुस्पष्ट स्पष्टीकरण तलब किया गया है। 
 

बीएसए ने 15 दिसम्बर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय जीरा बस्ती का निरीक्षण पूर्वान्ह 10:30 बजे किया तो नामांकन 152 बच्चों के सापेक्ष मात्र 40 बच्चे उपस्थित पाये गये। वहीं, पंजिका पर 13 व 14 दिसम्बर को क्रमशः 40 तथा 34 बच्चों की उपस्थिति अंकित पायी गई।

शिक्षकों की डायरी पूर्ण नहीं पायी गयी। साफ-सफाई की व्यवस्था अत्यंत ही खराब पायी गयी, जबकि विद्यालय में दो परिवारक नियुक्त है। निपुण लक्ष्य के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। निपुण विद्यालय बनाने हेतु विद्यालय में कोई कार्य योजना नहीं मिली।उपस्थित बच्चों का शैक्षिक स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। वहीं, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु कोई प्रयास नहीं किया गया है। बीएसए ने इस स्थिति के लिए प्रधानाध्यापक सहित समस्त शैक्षिक स्टाफ की शिथिल कार्यशैली, लापरवाही तथा शासकीय एवं विभागीय निर्देशों की अवहेलना का द्योतक मानते हुए माह दिसम्बर-2023 का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया है। 

बीईओ की तय होगी जिम्मेदारी
बीएसए ने खण्ड शिक्षा अधिकारी हनुमानगंज को निर्देशित किया है कि उक्त विद्यालय सहित अपने शिक्षा क्षेत्र के समस्त विद्यालयों का प्रभावी निरीक्षण करना सुनिश्चित कर छात्रों की उपस्थिति बढ़ाने तथा समुचित पठन-पाठन एवं निपुण लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रभावी प्रयास करना सुनिश्चित करें। वहीं, उक्त विद्यालय का 03 सतत निरीक्षण कर अपनी आख्या 20 दिवस के अन्दर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। पुनः किसी निरीक्षण में आपके शिक्षा क्षेत्र के किसी विद्यालय में इस प्रकार की कमी पायी जाती है तो आपकी जिम्मेदारी सुनिश्चित कर दी जायेगी। 

Post Comments

Comments

Latest News

बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच
वाराणसी : सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोचों की बढ़ती माँग को पूरा करने के लिये तथा अनारक्षित श्रेणी के यात्रियों...
चर्चित रोहित पाण्डेय हत्याकांड में बलिया पुलिस की बड़ी कार्रवाई
बलिया बेसिक की खेलकूद प्रतियोगिता का ओवर ऑल चैम्पियन बना सोहांव
बलिया में 30 वर्षीय युवक ने बालिका को बनाया हवस का शिकार, एक्शनमोड में पुलिस
13 December Ka Rashifal : जानिएं क्या कहते हैं आपके सितारे
कोषागार कर्मचारी संघ बलिया : अवधेश यादव फिर चुने गये अध्यक्ष
बलिया बेसिक की जनपदीय खेल प्रतियोगिता का शानदार आगाज, चमकें ये सितारे