बलिया BSA ने रोका इस विद्यालय के सभी शिक्षक-परिचारक का वेतन, तय होगी BEO की जिम्मेदारी
बीएसए ने 15 दिसम्बर शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के उच्च प्राथमिक विद्यालय जीरा बस्ती का निरीक्षण पूर्वान्ह 10:30 बजे किया तो नामांकन 152 बच्चों के सापेक्ष मात्र 40 बच्चे उपस्थित पाये गये। वहीं, पंजिका पर 13 व 14 दिसम्बर को क्रमशः 40 तथा 34 बच्चों की उपस्थिति अंकित पायी गई।
शिक्षकों की डायरी पूर्ण नहीं पायी गयी। साफ-सफाई की व्यवस्था अत्यंत ही खराब पायी गयी, जबकि विद्यालय में दो परिवारक नियुक्त है। निपुण लक्ष्य के बारे में संतोषजनक उत्तर नहीं दिया गया। निपुण विद्यालय बनाने हेतु विद्यालय में कोई कार्य योजना नहीं मिली।उपस्थित बच्चों का शैक्षिक स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। वहीं, बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने हेतु कोई प्रयास नहीं किया गया है। बीएसए ने इस स्थिति के लिए प्रधानाध्यापक सहित समस्त शैक्षिक स्टाफ की शिथिल कार्यशैली, लापरवाही तथा शासकीय एवं विभागीय निर्देशों की अवहेलना का द्योतक मानते हुए माह दिसम्बर-2023 का वेतन अग्रिम आदेश तक बाधित कर दिया है।
Comments