बलिया : तीन दिन पहले मुम्बई से लौटे युवक ने मौत को लगाया गले, सामने आ रही ये बात
Ballia News : उभांव थाना क्षेत्र के मालीपुर गांव में पत्नी से झगड़ा होने के बाद सीताराम यादव (28) ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कमरे में युवक का शव तीन सेट के हुक के सहारे साड़ी से लटका हुआ मिला। मृतक तीन बेटियों का पिता था।
सीताराम मुंबई में नौकरी करता था, जहां से 3 दिन पहले ही आया था। जबकि पत्नी दो दिन पहले मायके से ससुराल आई थी। चर्चा है कि किसी बात को लेकर पति पत्नी के बीच मंगलवार की रात कुछ तकझक हुई, जिसके बाद सीताराम अपने कमरे में सोने चला गया। पत्नी और बेटियां दूसरे कमरे में सोने चली गईं।
बुधवार की सुबह देर तक दरवाजा नहीं खुला तो पत्नी ने खिड़की से देखा तो अंदर का नजारा देख वह सन रह गई। पति को कमरे में छत से लटका देख वह चीखने चिल्लाने लगी। इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक डीके श्रीवास्तव ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments