बलिया में बाढ़ : हाई अलर्ट पर बिजली विभाग, काटी गई 100 गांवों की बिजली
On
बलिया। बिजली विभाग के अधीक्षण अभियन्ता ने बताया कि वर्तमान में जनपद के 100 गांव/मजरे में बाढ़ आने के कारण विद्युत आपूर्ति बन्द की गयी है। इस सम्बन्ध में उपखण्ड अधिकारी, अपर अभियन्ता एवं लाईन मैन को हाई एलर्ट पर रहने के निर्देश दिये गए हैं। मोबाईल फोन को हमेशा चालू रखने तथा लगातार क्षेत्र के लोगों से सम्पर्क में रहकर फोन तत्काल उठाने को कहा गया है। सबको स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि करेन्ट फैलने की सूचना पर तत्काल फीडर बंद कर क्षेत्र का दौरा कर करेन्ट वाले एरिया को सर्वप्रथम आईसोलेट करें। उसके बाद ही विद्युत आपूर्ति चालू करें। बिना पेट्रोलिंग के विद्युत आपूर्ति चालू न की जाए। इस समय किसी गांव में बाढ़ की सूचना आने पर क्षेत्र की पेट्रोलिंग कर सम्बन्धित गांव की आपूर्ति आईसोलेट करने के बाद ही ही विद्युत आपूर्ति चालू की जाए।
कहीं करेंट आए तो तत्काल 1012 पर बताएं
अधीक्षण अभियंता ने विद्युत दुर्घटनाओं से बचने के लिए उपभोक्ताओं से अनुरोध किया है कि अत्याधिक बरसात मौसम में नमी एवं पानी भरने के कारण क्षेत्र में लीकेज करेन्ट अत्यधिक होती है। इसलिए खम्भे ट्रांसफार्मर तारों के निकट न जाएं, और न ही जानवरों को बांधे। सड़क पर चप्पल डाल कर ही चलें। करेन्ट फैलने की सूचना तत्काल 1012 अथवा सम्बन्धित लाईनमन/अवर अभियन्ता उपखण्ड अधिकारी के मोबाईल फोन पर दें।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
14 Dec 2024 06:04:36
UP Board 10th 12th Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के मॉडल पेपर जारी...
Comments