बलिया : नहीं चलेगी मनमानी, अब साढ़े आठ घंटा पंचायत भवन पर बैठेंगे सचिव
On
बलिया। ग्राम पंचायत में रहकर विकास कार्यों का संपादन करने एवं गांव के लोगों की समस्याओं का निराकरण सुनिश्चित कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रवीण वर्मा ने पंचायत सचिवों का रोस्टर तैयार कराया है। सभी पंचायत भवन या सार्वजनिक स्थल पर इस रोस्टर की वॉल पेंटिंग कराई गई है, जिसमें सचिवों के बैठने का दिन व मोबाइल नंबर अंकित है।
सीडीओ ने स्पष्ट कहा है कि रोस्टर के अनुसार निर्धारित दिन में ग्राम पंचायत अधिकारी या ग्राम विकास अधिकारी अनिवार्य रूप से अपने गांव के पंचायत भवन पर सुबह 9:30 बजे से शाम 5 बजे तक उपस्थित रहेंगे। अगर कोई सचिव अपने निर्धारित दिन पर अनुपस्थित रहता है तो उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।
उन्होंने सभी बीडीओ व एडीओ पंचायत को निर्देश दिया है कि वे रोस्टर के अनुसार निर्धारित दिन पर पंचायत सचिव की उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। यदि सम्बन्धित सचिव निर्धारित दिन पर अनुपस्थित रहते हैं तो सम्बन्धित बीडीओ व एडीओ पंचायत का भी उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
14 Dec 2024 10:34:40
Allu Arjun First Statement After Bail : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं। जमानत के बाद...
Comments