कोरोना काल में साइबर सेल ने तीन लोगों को दी बड़ी खुशी, तीनों बोले- Thanks बलिया पुलिस
On
बलिया। साइबर सेल की टीम ने कोरोना काल में तीन लोगों को बड़ी खुशी दी है। ये तीनों व्यक्ति भीमपुरा थाना क्षेत्र के है। इनके बैंक खातों से धोखाधड़ी कर पैसा निकाल लिया गया था। इनकी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक व नोडल साइबर सेल बलिया के निर्देशन में साइबर सेल की टीम तत्काल एक्शन मोड में आ गई। टीम के प्रयास से शिकायतकर्ताओं के खातों में उनकी पूरी-पूरी धनराशि क्रमशः 24700/, 17900/ व 4900/ रुपये वापस हो गयी। शिकायतकर्ताओं ने बलिया पुलिस तथा साइबर सेल की टीम का न सिर्फ प्रशंसा, बल्कि आभार भी व्यक्त किया।
साइबर सेल के मुताबिक नागेन्द्र कुमार पाण्डेय पुत्र हरिहर पाण्डेय (निवासी सैदपुरा, भीमपुरा) का खाता सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया में है। इनके खाते से 25, 26 व 27 जनवरी को 24,700/- गायब हो गया था। इसी तरह संजय मौर्या पुत्र श्रीराम मौर्या (निवासी शेमरी, भीमपुरा) का खाता भी सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया में है। इनके एकाउंट से 25 व 26 अप्रैल को 17,900/- तथा विनोद कुमार यादव पुत्र सुदामा यादव (निवासी शाहपुर टिटिहा, भीमपुरा) के खातेे से दो माार्च को 4,900/- गायब हुआ था।तीनों शिकायतकर्ताओं ने पुलिस कार्यालय में अलग-अलग प्रार्थना पत्र देकर सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया के खातों से फर्जी तरीके से धनराशि स्थानांतरित किये जाने की शिकायत की थी। साइबर सेल पुलिस टीम में आरक्षी अमरनाथ मिश्र व कृष्ण मोहन शुक्ला शामिल रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
14 Dec 2024 10:34:40
Allu Arjun First Statement After Bail : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं। जमानत के बाद...
Comments