पत्नी की ऑनलाइन मौत देख चीखता रहा पति, नहीं कर सका कुछ
UP News : उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक महिला दुबई में रहे पति को वीडियो कॉल (Video Call) पर बात करने के दौरान जान दे दी। पत्नी की लाइव मौत से घबराए पति ने फोन कर पड़ोसी को सूचना दी। पड़ोसी उसके घर पहुंचे, लेकिन महिला की मौत हो चुकी थी। मामला छावनी थाना क्षेत्र का है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार साधना (28) की शादी चंचल सिंह के साथ करीब पांच साल पहले हुई थी। लगभग ढाई साल से चंचल दुबई में नौकरी कर रहा है। साधना और चंचल की डेढ़ साल की एक बेटी है। उसी के साथ साधना सेवरालाला गांव में रहती थी। बताया जा रहा है कि पति से फोन पर हुए वाद- विवाद के चलते पत्नी अपनी जान दे दी। फांसी के फंदे पर लटकने से पहले उसने पति को वीडियो कॉल की।
पति ने वीडियो कॉल में पत्नी को फंदा लगाते हुए देखा, लेकिन वह चीखने के सिवाय कुछ कर नहीं कर सका। वह पत्नी की ऑनलाइन मौत का लाइव वीडियो देखने को बेबस था। विवाहिता की मौत की सूचना ग्राम प्रधान दिनेश गोस्वामी ने पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं, फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल कर जरुरी साक्ष्य एकत्र की।
Comments