नीट यूजी-2023 परीक्षा : 720 में 705 अंक प्राप्त कर शिक्षक पुत्र प्रशांत ने बढ़ाया बलिया का मान
Ballia News : देश भर में मेडिकल कालेजों की सीटों के लिए सात मई को हुई नीट यूजी-2023 परीक्षा का परिणाम प्रशांत यादव के लिए खुशियों से भरा है। 720 में 705 अंक प्राप्त कर प्रशांत ने बलिया का मान बढ़ाया है। सामान्य श्रेणी में 146वीं और ओबीसी में 25वीं रैंक पाने वाले प्रशांत मूल रूप से बलिया के विसूकिया गांव के रहने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : बलिया : नीट यूजी-2023 परीक्षा में शिक्षिका पुत्री सुप्रिया ने झटके 643 अंक, डाक्टर बन करेगी देश सेवा
सनबीम स्कूल लहरतारा से 96.8 प्रतिशत अंक के साथ इसी वर्ष 12वीं की परीक्षा उतीर्ण करने वाले प्रशांत के पिता रणजीत यादव गड़वार ब्लॉक के उच्च प्राथमिक विद्यालय कनैला में शिक्षक हैं, जबकि माता इंदू यादव गृहिणी। प्रशांत की इच्छा एम्स दिल्ली में दाखिले की है। प्रशांत का संकल्प डाक्टर बनकर मरीजों की बेहतर सेवा का है। उनके दादा भृगुनाथ यादव बहुत खुश है। घर-परिवार, नाते-रिश्तेदार व शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है। प्रशांत ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं डॉ स्वामीनाथ यादव जी को दिया, जिनके मार्गदर्शन एवं आर्दशों पर चलकर इस मुकाम को हासिल किया है।
Comments