Road Accident In Ballia : बाइकों की टक्कर में युवक की मौत, दूसरा रेफर
दुबहड़, Ballia News : एनएच 31 पर स्थित थाना क्षेत्र अंतर्गत मिल्की-मिश्र के छपरा चट्टी के पास दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। दुबहड़ पुलिस ने घायल युवकों को जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां से चिकित्सकों ने दोनों युवकों को वाराणसी रेफर कर दिया। वाराणसी ले जाते समय रास्ते में ही एक युवक की मौत हो गयी, जबकि एक युवक का इलाज चल रहा है।
दुबहड़ थाना अंतर्गत कछुआ निवासी धनजी पासवान (26) पुत्र छोटक पासवान एवं रमेश पासवान (28) पुत्र सीताराम पासवान दोनों एक साथ अपने रिश्तेदारी से वापस घर आ रहे थे। मिल्की चट्टी के आस-पास विपरीत दिशा से तेज रफ्तार मोटरसाइकिल से भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क के किनारे छटपटाने लगे। वहीं दूसरे मोटरसाइकिल वाले युवक को कम चोट होने के कारण स्थिति की गंभीरता देखते हुए वह मोटरसाइकिल सहित वहां से फुर्र हो गया। वहीं, घायल दोनों को जिला अस्पताल से वाराणसी ले जाया जा रहा था, लेकिन धनजी पासवान की रास्ते में ही मौत हो गयी। रमेश पासवान का उपचार वाराणसी में चल रहा है। वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों तथा गांव में हाहाकार मच गया। परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।
Comments