मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल पचरुखिया में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मना गणतंत्र दिवस
मझौवॉ, बलिया : मदर टेरेसा कॉन्वेंट स्कूल पचरुखिया में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। भारत माता व मां सरस्वती के चित्र पर पूजन अर्चन तथा माल्यार्पण करते मुख्य अतिथि निर्भय नारायण सिंह (IAS) ने निदेशक रविशंकर साधु जी की उपस्थिति में ध्वजा रोहण किया। इससे पहले विद्यार्थियों द्वारा विद्यालय के मुख्य मार्ग पर प्रभात फेरी निकाली गई। तत्पश्चात सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इसमें विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, भाषण, सामूहिक नृत्य सहित विभिन्न संस्कृति कार्यक्रमों की प्रस्तुति पेश कर सभी को आनंदित किया गया। कार्यक्रमों की बेला में बालिकाओं द्वारा आरुषि ओझा व जय श्री हनुमान दरबार की झांकी ने जमकर तालियां बटोरी। इस दौरान उपस्थित जनों ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई सुंदर प्रस्तुतियो के लिए उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों सहित समस्त उपस्थित जनों को मिष्ठान वितरण किया गया।
इस दौरान प्रबंधक प्रेम किशोर व शिक्षक अभिजित कीशोर ने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए मुख्य अतिथि का स्वागत किया।
हरेराम यादव
Comments