गुजरात में मिली बलिया से अपहृत किशोरी, युवक गिरफ्तार ; दूसरी किशोरी भी पहुंची थाने
बैरिया, बलिया। बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत किशोरी को चार महीने की कड़ी मशक्कत के बाद बैरिया पुलिस ने गुजरात के सूरत शहर से बरामद लिया। वहीं, से अपहर्ता को गिरफ्तार कर पुलिस रविवार को बैरिया ले आई। यहां आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पुलिस ने अपहर्ता को चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि चकिया गांव निवासी राहुल पासवान पुत्र दिलीप पासवान क्षेत्र के एक गांव से किशोरी का अपहरण कर सूरत ले गया था। उसके खिलाफ यहां धारा 363, 366 का मुकदमा दर्ज किया गया था। अब चिकित्सीय परीक्षण के बाद विधिक कार्यवायी में बढोत्तरी करते हुए धारा 376 व पास्को एक्ट की धाराएं बढ़ाई जाएंगी।
इसी क्रम में चांददीयर चौकी क्षेत्र के एक गांव से बहला फुसलाकर भगाई गई किशोरी किसी तरह बैरिया थाने आ गई। पुलिस उसकी चिकित्सीय परीक्षण व मजिस्ट्रेट के समक्ष कलमबंद बयान के लिए बलिया भेजी गयी है। उक्त प्रकरण में चांददियर गांव निवासी सुनील यादव पर विगत 6 जुलाई को किशोरी के परिजनों से अपहरण का मामला दर्ज कराया था। सुनील यादव पुलिस की पकड़ से बाहर है। उसकी तालाश जारी है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments