Flood in Ballia : हमेशा अलर्ट मोड पर रहें प्रशासनिक व बाढ़ खंड के अधिकारी
मझौवां, बलिया। ज़िलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने गुरुवार को गायघाट, गंगापुर, रुद्रपुर और पचरुखिया में बाढ़ से विस्थापित 66 कटान पीड़ितों के लिए आवंटित भूमि का निरीक्षण करने पहुँचे। उन्होंने एसडीएम अखिलेश यादव से ज़रूरी जानकारी ली। निर्देश दिया कि वहाँ जो भी व्यवस्था करना है, उसके संबंध में कार्यवाही तेज़ी से किया जाए। इस दौरान वहां स्परों की मरम्मत कार्य का भी निरीक्षण किया।
ज़िलाधिकारी ने एसडीएम को निर्देश दिया कि बाढ़ खंड के अधिकारियों से लगातार संपर्क में रहें। गंगा के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए सभी प्रशासनिक व बाढ़ खंड के अधिकारी अलर्ट मोड पर रहें। ठोकरों की स्थिति पर लगातार नज़र बनाए रखें। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में भ्रमण कर हर गाँव की स्थिति के बारे में जानकारी लें। बाढ़ की स्थिति के दृष्टिगत हर प्रकार की सहयोग सुविधा के प्रति पहले से ही तैयारी पूरी होनी चाहिए। ज़िलाधिकारी ने गायघाट में भी रुककर नदी का जलस्तर मापने वाले गेज की स्थिति का जायज़ा लिया। वहाँ तैनात कर्मचारी से जलस्तर आदि के बारे में जानकारी ली।
हरेराम यादव
Comments