बलिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक किशोर समेत पांच गिरफ्तार
Ballia News : नगरा और रसड़ा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने चोरी की चार बाइको के साथ वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्यों के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों में एक किशोर भी है। नगरा पुलिस ने धारा 41, 411, 420, 467, 468, 471 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट में पावंद कर सभ को चालान न्यायालय कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में हुई एक बाइक चोरी की घटना की तहकीकात में पुलिस जुटी थी। इसी बीच, कोतवाल रसड़ा प्रवीण सिंह और एसओ नगरा अतुल कुमार मिश्र को कुछ सुराग मिला। इसके आधार पर दोनों थानों की संयुक्त टीमों ने नगरा थाना क्षेत्र के पांडेयपुर चट्टी से नगरा के चंद्रवार दुगौली निवासी सोनू राजभर व दीपक यादव, सरयां निवासी शुभम यादव, रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के अमहर उत्तरपट्टी निवासी रजनीश यादव तथा एक नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया।
पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चार मोटरसाइकलों के साथ ही कट्टा कारतूस बरामद किया। पुलिस टीम में नगरा थाने के एसआई छुन्ना सिंह, रामसकल यादव, सिपाही संजय सिंह, रामजीत यादव, प्रिंस प्रजापति व रामअवतार पटेल तथा रसड़ा कोतवाली के एसआई बांक बहादुर सिंह, सिपाही पंकज पांडेय, त्रिवेंद्र सिंह व मानस सिंह शामिल रहे।
अनावरित अभियोग
1.मु0अ0सं0 519/23 धारा 379 थाना रसड़ा जनपद बलिया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1.सोनू राजभर पुत्र जनार्दन राजभर ग्राम चन्द्रवार दुगौली थाना नगरा जिला बलिया।
2. दीपक यादव पुत्र राजेन्द्र यादव ग्राम चन्द्रवार दुगौली थाना नगरा जनपद बलिया।
3. रजनीश यादव पुत्र सुरेन्द्र यादव ग्राम अमहर उत्तर पट्टी थाना रसड़ा जनपद बलिया।
4.शुभम यादव पुत्र कमलेश यादव निवासी सरँया अर्क थाना नगरा जिला बलिया।
5.01 बाल अपचारी।
बरामदग बाइकें
1.मोटर साइकिल सुपर स्पेलेन्डर ब्लैक सफेद कलर रजिस्ट्रेशन न. UP 50 AD 0139, चेचिस नम्बर MBLJA05EMF9M26588
2. पल्सर मोटरसाइकिल काले रंग की जिसका चेचिस नम्बर MD2B64BY9LRK36996,
3.पल्सर मोटरसाइकिल 150 सीसी चेचिस नम्बर MD2A11CY1KRM05754
4. ग्लैमर मोटरसाइकिल इंजन नं0 JA06EJFGH11769
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments