Ballia News : ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत, बेजुबान को बचाने में चली गई अजमेरी की जान
Ballia News : वाराणसी-छपरा रेलखंड पर बुधवार को अलग-अलग स्थानों पर ट्रेन की चपेट में आने से दो महिलाओं की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बांसडीहरोड रेलवे स्टेशन के पूर्वी आउटर सिंग्नल के पास बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका की शिनाख्त बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के छाता निवासी अजमेरी खातून (60) पत्नी स्व. शफी अहमद के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि बुधवार की सुबह वह रेलवे ट्रैक के पास बकरी चरा रही थी।
इसी बीच बकरी रेलवे ट्रैक पर चली गयी, जिसे हटाने के लिए वह रेलवे ट्रैक की तरफ बढ़ी। इसी बीच छपरा की ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आने गंभीर रूप से घायल हो गयी। पुलिस ने आनन फानन में उन्हें जिला अस्पताल भिजवाया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। उधर, फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद निवासी सविता देवी (35) पत्नी बेचू राम की मौत ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments