Ballia News : 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिखाया ट्रेलर, चरणबद्घ आंदोलन का ऐलान

Ballia News : 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में प्राथमिक शिक्षक संघ ने दिखाया ट्रेलर, चरणबद्घ आंदोलन का ऐलान

Ballia News : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की संयुक्त कार्य समिति द्वारा लिए गए निर्णयों के क्रम में जिले सभी ब्लाक संसाधन केन्द्रों पर शिक्षकों ने 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में धरना देते हुए विस्तृत चर्चा किया। इस दौरान बेसिक शिक्षा परिषद के नियंत्रणाधीन विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की मांगों के निराकरण के संबंध में विचार-विमर्श के साथ सभी का अभिमत लिया गया। सभी अध्यापकों को संगठन के आंदोलन संबंधित समस्त कार्यक्रमों के बारे में बताया गया। 

बीआरसी गड़वार पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने कहा कि 18 सूत्रीय जिन मांगों को लेकर आगामी आंदोलनों में परिणित करने के लिए प्राथमिक शिक्षक संघ अपनी पूरी ताकत लगा देगा। गड़वार ब्लॉक अध्यक्ष अनिल पाण्डेय ने कहा कि संगठन द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा। अपनी मांगों को मनवाने में संगठन कहीं भी पीछे नहीं रहेगा। मंत्री टुनटुन प्रसाद ने कहा कि संगठन अध्यापकों के हितों की रक्षा करता आया है और करता रहेगा। कार्यक्रम को करुणानिधि तिवारी, संगीता वर्मा, संजय सिंह, अशोक पाण्डेय आदि ने संबोधित किया। अध्यक्षता वरिष्ठ अध्यापक शम्भू नाथ सिंह व संचालन डॉ भूपेंद्र मिश्रा ने किया।

IMG-20230727-WA0018
हनुमानगंज
हनुमानगंज बीआरसी पर रामजी चौबे की अध्यक्षता एवं अम्बरीश पाण्डेय के संचालन में आयोजित बैठक में पुरानी पेंशन, उपार्जित अवकाश, कैशलेस चिकित्सा, पदोन्नति चयन वेतन/प्रोनत वेतन, सामुहिक बीमा सहित 18 बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष अजय सिंह, मंत्री शक्ति कुमार मिश्रा सहित ब्लाक कार्य समिति के सदस्य बृजेश सिंह, ब्रजेश राय, आशुतोष, अभिषेक, विजय राम, विजय रावत, परमात्मा, संजय धीरज, वेद प्रकाश, शिवानन्द आदि ने अपना विचार व्यक्त करते हुए संगठन की लड़ाई में तन-मन से सहयोग का भरोसा भी दिया।
 
चिलकहर 
उधर, प्राथमिक शिक्षक संघ चिलकहर के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने ब्लाक संसाधन केंद्र चिलकहर पर पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेश चिकित्सा की सुविधा, राज्य कर्मचारियों की भांति उपार्जित अवकाश, प्रत्येक विद्यालय में चतुर्थ श्रेणी की कर्मचारी की नियुक्ति समेत 18 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। धरना को ब्लाक अध्यक्ष राधेश्याम सिंह, सुरेश आजाद, अरुण कुमार पाण्डेय, बलवंत सिंह, आशुतोष सिंह, रविकांत सिंह, सर्वेश सिंह, शिव जन्म यादव, अनिल सिंह, अजीत यादव, जावेद अहमद इत्यादि ने सम्बोधित किया। अध्यक्षता फतेह बहादुर सिंह व संचालन पंकज सिंह ने किया।
 
IMG-20230727-WA0016
बेलहरी
प्राथमिक शिक्षाक संघ के प्रान्तीय नेतृत्व के निर्देशन में बेलहरी ब्लाक कार्य समिति की बैठक गुरुवार को हुई। जिसमें 18 सूत्रीय मांगों को लेकर चरणवद्घ तरीके से आन्दोलन पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष विद्या सागर दूबे, विपिन बिहारी तिवारी, अजय मिश्र, डॉ निर्मला गुप्ता संतोष सिंह, सर्वानन्द सिंह, शिव प्रकाश सिंह, कमला सिंह, आशा गुप्ता, अनुज सिंह, अमित वर्मा, राजेश सिंह व बृज किशोर पाठक आदि उपस्थित रहे। 
 
IMG-20230727-WA0007
बेेरूआरबारी
प्राथमिक शिक्षक संघ बेेरूआरबारी ने बीआरसी पर 18 सूत्रीय मांगों के समर्थन में आंदोलन प्रारंभ किया। धरनारत शिक्षकों ने कहा कि यदि मांगों को तत्काल पूरा नहीं किया गया तो 10 से 15 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के सभी विधायकों को अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन देंगे। 4 सितंबर को बेसिक कार्यालय पर धरना देते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन देंगे। उसके बाद भी शासन द्वारा शिक्षकों की मांगों पर गंभीरता नहीं दिखाई गई तो आंदोलन की अगली रणनीति उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ द्वारा बनाई जाएगी। धरना को चंद्रकांत पाठक, रामाशंकर यादव, व्यास जी यादव, उमेश सिंह, अंजना सिंह, रासबिहारी, अरविन्द सिंह, संतोष गुप्ता, सत्य प्रकाश, संतोष चौबे, राकेश, अजय पांडे, राकेश तिवारी, उर्मिला सिंह, सुमन, प्रमोद गुप्ता, शैलेंद्र यादव, अमरेंद्र तिवारी, अरविंद उपाध्याय, हरिवंश शुक्ला, परमात्मा भारती, अर्जुन राम, सतीश कुमार, सरोज कुमार, धनंजय सिंह, सुरेंद्र सिंह, मुन्ना चौरसिया, बृजबाला जी, देवमती जी, शौकत अली आदि सैकड़ों शिक्षकों ने संबोधित किया।अध्यक्षता विनय पांडे व स्वागत मंत्री संजय दुबे ने किया। वही ब्लाक अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

Post Comments

Comments

Latest News

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
14 December Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच