प्रेमी की बांहों में बेटी को देख आग बबूला हुआ बाप, दोनों को फावड़े से काटकर सुलाया मौत की नींद
UP News : यूपी के बदायूं जिले से दर्दनाक घटना सामने आयी है।एक बाप अपनी बेटी को प्रेमी की बांहों में देखते ही अपना होश खो बैठा। पिता ने घर में पड़े फावड़े से बेटी और उसके प्रेमी को काट डाला। दोनों की हत्या कर थाने पहुंच आत्मसमर्पण कर दिया। ऑनर किलिंग की ये घटना परोली गांव की है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें : पति और जेठ की हत्या कर पिस्टल के साथ थाने में दनदनाते घुसी महिला, बोली...
गांव की 20 वर्षीय अनुसूचित जाति की एक युवती को अपनी ही जाति के एक युवक से प्रेम हो गया। दोनों ने शादी करने की ठानी थी। नए साल की रात दोनों ने मिलने की प्लानिंग की। युवती का प्रेमी रात के अंधेरे में उसके घर पहुंच गया। दोनों को युवती के परिजनों ने देख लिया। फिर क्या, युवती के पिता ने मौके पर ही दोनों की जमकर पिटाई की और परिजनों के साथ मिलकर दोनों को फावड़े से काट कर मौत के घाट उतार दिया।
घटना को अंजाम देने के बाद युवती का पिता खुद ही फावड़ा लेकर थाने पहुंच गया और पूरी घटना वहां उपस्थित पुलिसकर्मियों को बता दी। घटना की जानकारी पुलिस के आलाधिकारियों को दी गई। युवती और युवक के शव को बरामद कर पिता को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, युवक पक्ष की तरफ से हत्या की तहरीर दी गई है, जिसका अभियोग थाने में पंजीकृत किया जा रहा है।
Comments