सादे कपड़ों में पहुंची एंटी करप्शन टीम, रंगे हाथों कानूनगो गिरफ्तार
संभल : सदर तहसील में तैनात कानूनगो को छह हजार रुपये रिश्वत लेते हुए एंटी करप्शन की टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। कानूनगो को हिरासत में लेने के बाद टीम अपने साथ ले गई। इसकी सूचना मिलते ही तहसील में तैनात अन्य कर्मचारियों में खलबली मच गई। एंटी करप्शन टीम ने इस मामले में हयातनगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।
यह है पूरा मामला
बुधवार को नगर के मुरादाबाद मार्ग पर स्थित नई तहसील परिसर में अन्य दिनों की तरह चहलकदमी थी। इसी बीच नई तहसील परिसर के प्रथम तल पर अचानक से खलबली मच गई। सभी उसी तल की ओर जा रहे थे। कुछ ही देर में पता चला कि वहां प्रथम तल पर बने एक कक्ष से तहसील में सिरसी क्षेत्र पर तैनात कानूनगो वीरेंद्र सिंह को छह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया। इसके बाद टीम उन्हें हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई।
किसान ने दी थी शिकायत
क्षेत्र के गांव बटऊा निवासी किसान बृजेश कुमार के ठिया बंदी की फाइल उनके पास थी, जो काफी समय से लंबित थी। इस मामले में कानूनगो द्वारा सुविधा शुल्क की मांग की गई थी। टीम द्वारा कानूनगो को हिरासत में लिये जाने के बाद तहसील परिसर में कुछ देर के लिए सन्नाटा सा पसर गया था।
Comments