BEO TRANSFER IN UP : यूपी में खण्ड शिक्षा अधिकारियों का बम्पर तबादला, देखें पूरी लिस्ट
लखनऊ। वार्षिक स्थानान्तरण नीति के विहित प्राविधानों के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश में बड़ी संख्या में खण्ड शिक्षा अधिकारियों का तबादला हुआ है। आदेश में कहा गया है कि संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी तत्काल प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये बिना नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर लें, जिसके पूर्व उन्हें किसी प्रकार का कोई अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा। स्थानान्तरण आदेश का अनुपालन न किये जाने की स्थिति में संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनिक कार्यवाही की जायेगी।
वहीं, संबंधित कार्यालयाध्यक्ष से स्थानान्तरित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नवीन तैनाती के पद पर कार्यभार ग्रहण करने हेतु तत्काल कार्यमुक्त करने को कहा गया है। स्थानान्तरित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्धारित समय में कार्यमुक्त न किया जाना अनुशासनहीनता मानी जायेगी, और जो अधिकारी स्थानान्तरित खण्ड शिक्षा अधिकारी को तत्काल कार्यमुक्त नहीं करेंगे उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही की जायेगी। कार्यभार न छोड़ने पर संबंधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के वेतन का भुगतान संबंधित कार्यालयाध्यक्ष द्वारा न किया जाय तथा उसकी सूचना तत्काल संबंधित कोषाधिकारी को दे दी जाय। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है।
Comments