बलिया में वोटिंग : 28067 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका में लॉक
बलिया। 'गांव की सरकार' चुनने के लिए सोमवार को मतदाता झूमकर निकले, लिहाजा सुबह ही बूथों पर लंबी लाइनें लग गईं। मतदान के लिए 17 ब्लाकों में 1451 मतदान केंद्र व 3919 मतदेय स्थल बनाए गए थे, जहां मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग कर 28067 प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटिका में लॉक कर दिया। अधिकतर लोगों ने मास्क के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
जिले में 940 ग्राम प्रधान, 1441 बीडीसी, 12098 ग्राम पंचायत सदस्य व 58 जिला पंचायत सदस्य का पद है। शांति पूर्वक व निष्पक्ष चुनाव के लिए सीआरपीएफ की दो कंपनी सहित 12 हजार से अधिक जवानों की तैनाती की गई थी। कुल 1451 मतदान केंद्रों में 257 सामान्य, 460 संवेदनशील, 557 अति संवेदनशील व 177 अतिसंवेदनशील प्लस थे। प्रशासन की पूरी निगाह अतिसंवेदनशील प्लस, अतिसंवेदनशील व संवेदनशील के अलावा बिहार की सीमा से सटे गांव के बूथों पर रही। डीएम अदिति सिंह व एसपी डॉ. विपिन ताडा लगातार चक्रमण कर सेक्टर-जोनल मजिस्ट्रेटों के साथ अन्य जिम्मेदारों को दिशा-निर्देश देते रहे।
Comments