बलिया : मन को भा गई-दिल को छू गई प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की यह झांकी, देखें तस्वीरें

बलिया : मन को भा गई-दिल को छू गई प्राथमिक विद्यालय के बच्चों की यह झांकी, देखें तस्वीरें


बलिया। दुनिया में जब जब क्षमा, दया, करुणा, आपसी सौहार्द और प्रेम की बात की जाएगी, हमें गांधी याद आएंगे। महात्मा गांधी ने शोषण विहीन समाज का सपना देखा, जिससे आपसी प्रेम और भाईचारा बना रहे। इसके लिए वे जीवन पर्यंत लड़ते रहे। उक्त बातें जनपद के वरिष्ठ रंगकर्मी आशीष त्रिवेदी ने गांधी जयंती पर प्रावि अलावलपुर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता कहीं। उन्होंने कहा कि धन्य है हम कि हमें गांधी जैसा नायक मिला। गांधी के साहस और उनका आत्मबल का नतीजा था कि अंग्रेजों को घुटने टेकने पड़े।


शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के प्राथमिक विद्यालय अलावलपुर में महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि प्रत्येक बच्चे में गांधी और शास्त्री बनने की क्षमता है। जरूरत है इन्हें उचित मार्गदर्शन की। इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दी गांधी और शास्त्री जी के जीवन पर आधारित झांकी प्रस्तुत की, जिसे लोग अपलक निहारते रहे। 


बच्चों की झांकी लोगों को खूब भायी। सभा को विद्यालय की शिक्षिका संध्या पाण्डेय ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका रीना चौहान, कुमकुम सिंह, प्रिया त्रिपाठी व अवधेश कुमार उपस्थित रहे। इस अवसर पर स्वच्छता हेतु शपथ शिक्षकों और बच्चों द्वारा लिया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को संकल्प संस्था के सचिव आशीष त्रिवेदी द्वारा पुरस्कृत किया गया। संचालन विद्यालय की सहायक अध्यापिका अंजली तोमर ने किया। 

Post Comments

Comments

Latest News

डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी डी गुकेश की जीत पर बलिया शतरंज खेल संगठन ने जताई खुशी, बोले- यह सफलता 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप जैसी
बलिया : भारत के ग्रैंडमास्टर डी गुकेश ने वर्ल्ड चेस चैंपियनशिप में चीन के ग्रैंडमास्टर डिंग लिरेन को हराकर इतिहास...
बलिया : गले में तख्ती लटकाये थाने पहुंचा मनचला रोमियो, देखें Video
जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत