बलिया : योगी सरकार के चार साल को पूर्व विधायक ने बताया सबसे खराब कार्यकाल
बैरिया, बलिया। योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व विधायक सुभाष यादव ने एक नारा दिया कि चार साल प्रदेश बेहाल, बलिया बेहाल, बैरिया बेहाल। चुटकी लेते हुए कहा कि योगी जी महंथ व साधु है। वह झूठ नही बोलते है। रिपोर्ट कार्ड पेश करते समय टीवी पर कह रहे थे कि प्रदेश में जो कार्य दशको से नही हुआ वह चार वर्ष में हुआ। उनका कहना ठीक है, क्योकि प्रदेश में भ्रष्टाचार, लूट, अपराध, हत्या, डकैती, बेरोजगारी आदि चार वर्षों में इतना बढ़ा है कि उतना दशकों में नही हुआ है। जनता को विश्वास में लेकर दोहन किया गया है। चार वर्षो में अखिलेश सरकार द्वारा कराये गये कार्यो का इस सरकार ने फीता काट कर रिपोर्ट कार्ड पेश किया है। एक भी नया कार्य नही हुआ है। अभी तो अखिलेश सरकार के लम्बित कार्यो को ही इस सरकार ने पूरा नही किया है। उन्होंने सोनबरसा अस्पताल में बन रहे 100 बेड के अस्पताल, शिवपुर घाट पर पक्का पुल समेत कई उदाहरण दिये। श्री यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री जी और योगी जी मंच से लेकर टीवी तक यह कहते नही थकते कि हमने करोडों महिलाओ को उज्जवला योजना के तहत मुफ्त गैस दिया है। यह बात पूरी तरह से झूठ है। उज्जवला के लाभार्थियो को सब्सिडी नही मिलती। उसी से गैस का दाम वसूला जाता है। ऐसे में उन्हे झूठ न बोलकर गैस उधार देने की बात जनता को बतानी चाहिए। लेकिन पब्लिक है सब जानती है। उन्होने कहा कि झूठ बोलकर बनने वाली यह सरकार झूठ के कारण ही चली जायेगी, क्योकि प्रदेश ही नहीं पूरे देश की जनता भाजपा के झूठ से उब चुकी है।
शिवदयाल पांडेय 'मनन'
Comments