नये साल में बदली समय-सारिणी पर चलेगी यह ट्रेनें
On
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए चलायी जा रही विशेष गाड़ियों के संचलन समय एवं संचलन दिवस में परिवर्तन किया जा रहा है। फलस्वरूप 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 अप्रैल, 2021 से अगले आदेश तक प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर एवं 02590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 15 अप्रैल, 2021 से प्रत्येक वहस्पतिवार को अगले आदेश तक तथा 05065/05066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर विशेष गाड़ी की आवृत्ति में वृद्धि की गयी है।
05065 गोरखपुर-पनवेल विशेष गाड़ी 10 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को (सप्ताह में पाॅच दिन) चलायी जायेगी। इसी प्रकार 05066 गोरखपुर-पनवेल विशेष गाड़ी 10 अप्रैल, 2021 से अगली सूचना तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को चलायी जायेगी। यात्री असुविधा से बचने के लिए आरक्षण कराते समय अथवा यात्रा से पूर्व गाड़ियों के संशोधित समय-सारिणी की जानकारी कर ले। इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा।
-संशोधित समय-सारणी के अनुसार 02589 गोरखपुर-सिकन्दराबाद सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी 14 अप्रैल, 2021 से प्रत्येक बुधवार को गोरखपुर से 06.35 बजे प्रस्थान कर खलीलाबाद से 07.15 बजे, बस्ती से 07.44 बजे, मनकापुर से 08.28 बजे, गोण्डा से 09.05 बजे, बाराबंकी से 10.27 बजे, बादशानगर से 11.04 बजे, ऐषबाग से 11.50 बजे, उन्नाव से 12.42 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 13.22 बजे, पोखरायां से 14.15 बजे, ऊरई से 14.52 बजे, झांसी से 16.45 बजे, ललितपुर से 17.50 बजे, भोपाल से 21.00 बजे, इटारसी से 22.50 बजे, घोरा डोंगरी से 23.50 बजे, दूसरे दिन बेतुल से 00.32 बजे, अमला से 00.54 बजे, नागपुर से 04.00 बजे, सेवाग्राम से 05.00 बजे, चन्द्रपुर से 06.35 बजे, बल्हारषाह से 07.45 बजे, सिरपुर कागजनगर से 08.30 बजे, बेलमपल्ली से 09.00 बजे, मंचेरल से 09.25 बजे, रामगुंडम से 09.50 बजे तथा काजीपेट से 11.10 बजे छूटकर सिकन्दराबाद से 13.40 बजे पहुॅचेगी।
02590 सिकन्दराबाद-गोरखपुर सुपरफास्ट साप्ताहिक विशेष गाड़ी सिकन्दराबाद से 21.35 बजे प्रस्थान काजीपेट से 22.23 बजे, दूसरे दिन रामगुंडम से 00.35 बजे, मंचेरल से 00.50 बजे, सिरपुर कागजनगर से 01.42 बजे, बल्हारशाह से 03.20 बजे, चन्द्रपुर से 03.40 बजे, सेवाग्राम से 05.20 बजे, नागपुर से 06.30 बजे, अमला से 08.50 बजे, बेतुल से 09.10 बजे, घोरा डोंगरी से 09.48 बजे, इटारसी से 11.55 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, ललितपुर से 17.09 बजे, झांसी से 18.35 बजे, ऊरई से 20.12 बजे, पोखरायां से 21.00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 23.10 बजे, उन्नाव से 23.44 बजे, तीसरे दिन ऐशाबाग से 00.58 बजे, बादशाहनगर से 01.20 बजे, बाराबंकी से 02.05 बजे, गोण्डा से 03.30 बजे, मनकापुर से 03.54 बजे, बस्ती से 04.43 बजे, खलीलाबाद से 05.12 बजे छूटकर गोरखपुर 06.25 बजे पहुॅचेगी। इस विशेष गाड़ी की संरचना में एसएलआर/डी का 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 11, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04 कोच सहित कुल 22 कोच लगाये जायेंगे।
-संशोधित समय-सारणी के अनुसार 05065 गोरखपुर-पनवेल विशेष गाड़ी 10 अप्रैल, 2021 से प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को (सप्ताह में पाॅच दिन) गोरखपुर से 05.30 बजे प्रस्थान कर आनन्दनगर से 06.20 बजे, सिद्धार्थनगर से 06.47 बजे, शोहरतगढ़ से 07.08 बजे, बढ़नी से 07.55 बजे, तुलसीपुर से 08.35 बजे, झारखंडी से 08.59 बजे, बलरामपुर से 09.20 बजे, गोण्डा से 10.35 बजे, बाराबंकी से 12.50 बजे, लखनऊ से 14.05 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 16.05 बजे, ऊरई से 16.32 बजे, झांसी से 20.00 बजे, बीना से 22.55 बजे, विदिषा से 23.50 बजे, दूसरे दिन हबीबगंज से 00.50 बजे, इटारसी से 02.40 बजे, हरदा से 03.34 बजे, खण्डवा से 05.40 बजे, भुसावल से 07.30 बजे, नासिक रोड से 10.55 बजे तथा कल्याण से 13.45 बजे छूटकर पनवेल 14.50 बजे पहुॅचेगी।
वापसी यात्रा में 05066 पनवेल-गोरखपुर विषेष गाड़ी 10 अप्रैल, 2021 से प्रत्येक रविवार, सोमवार, मंगलवार, वृहस्पतिवार एवं शुक्रवार को (सप्ताह में पाॅच दिन) पनवेल से 15.50 बजे प्रस्थान कर कल्याण से 16.20 बजे, नासिक रोड से 19.25 बजे, भुसावल से 22.55 बजे, दूसरे दिन खण्डवा से 01.10 बजे, हरदा से 02.26 बजे, इटारसी 03.40 बजे, हबीबगंज से 05.05 बजे, विदिसा से 06.00 बजे, झांसी से 09.25 बजे, ऊरई से 11.05 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 13.50 बजे, लखनऊ से 15.45 बजे, बाराबंकी से 16.55 बजे, गोण्डा से 19.05 बजे, बलरामपुर से 19.46 बजे, झारखण्डी से 19.54 बजे, तुलसीपुर से 20.18 बजे, बढ़नी से 21.05 बजे, शोहरतगढ़ से 21.29 बजे, सिद्धार्थनगर से 21.51 बजे तथा आनन्दनगर से 22.17 बजे छूटकर तीसरे दिन गोरखपुर 00.20 बजे पहुॅचेगी। इस विशेष गाड़ी की संरचना में एसएलआर/डी का 02, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 08, शयनयान श्रेणी के 09, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 03 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी का 01 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।
Tags: वाराणसी
Related Posts
Post Comments
Latest News
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
14 Dec 2024 05:48:16
प्रयागराज : इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) औरैया के खिलाफ जमानती वारंट जारी कर स्पष्टीकरण के साथ तलब...
Comments