बीएसए ने फल वितरित न करने वाले 85 प्रधानाध्यापकों का रोका वेतन
On
जौनपुर : फल का वितरण नहीं करने वाले 85 प्रधानाध्यापकों का वेतन बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने अवरूद्ध कर दिया है। बीएसए ने यह कार्रवाई समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों की जांच रिपोर्ट के आधार पर की है। बीएसए ने सम्बंधित प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया है कि फल वितरण न किये जाने का कारण एवं वर्तमान माह में फल वितरण कराते हुए साक्ष्य सहित आख्या बीईओ के माध्यम से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
बुधवार को परिषदीय प्राथमिक विद्यालय, कम्पोजिट विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों में एमडीएम के तहत बच्चों में वितरित होने वाले फल की जांच बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल के निर्देश पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने की। इसमें पाया गया कि 85 प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानाध्यापकों ने जुलाई से अक्तूबर माह तक फल का वितरण नहीं किया था। बीएसए ने ऐसे प्रधानाध्यापकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों का दिसम्बर माह का वेतन अग्रिम आदेश तक अवरुद्ध कर दिया है।
बीएसए ने बताया कि सभी विद्यालयों में फल वितरण के लिए लगातार धनराशि भेजी जा रही है। शासन की ओर से संचालित फ्लेग्निप मध्यान्ह भोजन योजना के तहत अतिरिक्त पौष्टिक आहार फल वितरण में घोर लापरवाही बरती गयी है। यह कार्य दायित्यों के प्रति उदासीनता को दर्शाता है। जिसके कारण बच्चों को फल नहीं मिल पा रहा है। बच्चों को फल वितरण न किए जाने के आरोप में प्रधानाध्यापक, प्रभारी प्रधानाध्यापक का वेतन अवरुद्ध किया गया है।
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments