टेलीग्राम पर दोस्ती, मंदिर में शादी... सुहागरात से दोस्त ने शुरू किया ब्लैकमेल ; फिर...
Noida News : नोएडा के फेज-3 पुलिस ने मंदिर में कथित शादी रचाने के बाद युवती के साथ दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को शनिवार को गढ़ी चौखंडी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोप है कि युवक सुहागरात का वीडियो बनाने के बाद उसे वायरल करने की धमकी देकर युवती से बार-बार दुष्कर्म करता रहा। मानसिक रूप से परेशान युवती ने इस दौरान फ्लैट की बालकनी से कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की।
थाना प्रभारी ने बताया कि 35 वर्षीय युवती की अमन से टेलीग्राम पर पिछले साल दोस्ती हुई थी। दोस्ती जल्द ही प्यार में बदल गई और दोनों एक दूसरे से मिलने लगे। युवक ने युवती के सामने शादी करने का प्रस्ताव रखा। युवती ने इसे स्वीकार कर लिया। इसके बाद दोनों ने पर्थला चौक के पास एक मंदिर में शादी कर ली। युवक ने चुपके से मोबाइल से इसका वीडियो भी बना लिया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और चोरी से इसका वीडियो भी बना लिया।
पीड़िता ने जब सामाजिक रूप से शादी करने के लिए कहा तो अमन भड़क गया। उसने मंदिर में रचाई शादी को ड्रामा बताते हुए सोशल मीडिया पर अंतरंग वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। उसने युवती के परिवार वालों को जान से मारने की धमकी भी दी। वीडियो वायरल करने की धमकी देकर अमन युवती को ब्लैकमेल कर बार-बार दुष्कर्म करता रहा। 11 जुलाई को पीड़िता ने खिड़की से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। बालकनी से कूदने से युवती की हाथ की हड्डी टूट गई थी और आंख और सिर चोट आई।
युवती ने जब युवक पर साथ रहने का दबाव बनाया तो उसने ऐसा करने से इनकार कर दिया। इसके बाद युवती ने मामले की शिकायत फेज तीन पुलिस से की। पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे बदायूं निवासी अमन दुबे को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया।
Comments