बलिया में 25 जुलाई को काला दिवस मनायेंगे शिक्षामित्र : पंकज सिंह

बलिया में 25 जुलाई को काला दिवस मनायेंगे शिक्षामित्र : पंकज सिंह

बलिया : उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित चंद्रशेखर उद्यान में हुई। वक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रांतीय नेतृत्व द्वारा 25 जुलाई को प्रदेश के समस्त जनपदों में काला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया है, क्योंकि यह वही तारीख है जिस दिन समायोजन रद्द हुआ था। समायोजन रद्द होने के बाद से अब तक 12000 से अधिक शिक्षामित्र दुनिया को अलविदा कर चुके है। 


जिलाध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ 25 जुलाई को काला दिवस के रूप में मनाएगा। साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को सम्बोधित शिक्षामित्रों की समस्याओं के निराकरण के लिए ज्ञापन भेजेगा। कहा कि समायोजन रद्द होने के बाद से ही शिक्षामित्रों की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय होती जा रही है। सरकार मानदेय बढ़ाने पर भी कोई ठोस निर्णय नहीं ले रही है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन देने के बाद जान गंवाने वाले शिक्षामित्र साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की जायेगी।


प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश साहनी व प्रदेश संयुक्त मंत्री अखिलेश पाण्डेय ने कहा कि 25 जुलाई 2017 को शिक्षामित्रों का समायोजन निरस्त करने का निर्णय हुआ था। संघ तभी से हर वर्ष इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाता है। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ प्रदेश के सभी जिलों में काला दिवस व ज्ञापन देने का कार्यक्रम निर्धारित किया है। जिला महामंत्री अमृत सिंह, जिला कोषाध्यक्ष राकेश पाण्डेय, जिला प्रवक्ता निर्भय नारायण राय, जिला मीडिया प्रभारी परवेज अहमद, ब्लॉक अध्यक्ष हनुमानगंज शिवकुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बेलहरी मंजूर हुसैन, ब्लॉक अध्यक्ष नगरा रणवीर सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष बेरुआरबारी आनंद पाण्डेय, ब्लॉक अध्यक्ष नवानागर फैसल अजीज, ब्लॉक अध्यक्ष बैरिया मनीष सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष सीयर अभय सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष पंदह इंद्रकेश चौहान,  ब्लॉक अध्यक्ष मनियर अजय सिंह, ब्लॉक महामंत्री गडवार विनोद शुक्ल, रिंकू सिंह, भरत जी राम, संजीव सिंह सोलंकी, वसीम अहमद, अनिल कन्नौजिया, बच्चालाल, अरविन्द कुमार, राजीव कुमार इत्यादि मौजूद रहे। 

यह भी पढ़े Ballia News : बच्चों के विवाद में जमकर चले ईंट पत्थर और लाठी डंडे

Post Comments

Comments

Latest News

4 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल 4 July Ka Rashifal : कैसा रहेगा अपना शुक्रवार, पढ़ें आज का राशिफल
मेषजीवनसाथी का सानिध्य मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्की करेंगे। नौकरी-चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी। स्वास्थ्य, प्रेम, व्यापार...
बलिया में महायज्ञ : आरती किशोरी ने सुनाया राम-जानकी विवाह का प्रसंग, झूम उठे श्रद्धालु
Ballia में बड़ी चेतावनी के साथ एएनएम कर्मियों ने CMO के खिलाफ भरी हुंकार, कर्मचारियों ने दिया साथ
दर्द की बस्ती में बलिया DM ने भेजा 'राहत दूत', BSA और प्रोबेशन अधिकारी ने पोछे आंसू
बलिया में ब्लॉक संसाधन केन्द्रों पर होगा इन बच्चों का पंजीकरण
Flood In Ballia : बलिया में बन रही बाढ़ की स्थिति, गंगा और घाघरा बढ़ाव पर
छात्रों के लिए अच्छी खबर : JNCU बलिया में बढ़ी प्रवेश की आवेदन तिथि