संकल्प का 'उमंग 2023' : लोक संस्कृति की सप्तरंगी छटा ने मोहा मन, बच्चों ने जीत लिया बड़ों का दिल

संकल्प का 'उमंग 2023' : लोक संस्कृति की सप्तरंगी छटा ने मोहा मन, बच्चों ने जीत लिया बड़ों का दिल

Ballia News : अभिनय, नृत्य, गायन, काव्य रंग, योग व जिमनास्ट की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति से बच्चों ने बड़ों का दिल जीत लिया। 22 जून को बलिया के बापू भवन मैं बच्चों का उमंग देखने लायक था। अवसर था संकल्प के 25 दिवसीय ग्रीष्मकालीन कार्यशाला के समापन पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम "उमंग 2023" का।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता ने कहा कि उदार आनंद सृजनात्मकता की कुंजी है। आज जब सामाजिक घटनाक्रम से बच्चों का जुड़ाव कम होता जा रहा है, ऐसे में संकल्प संस्था और उसकी टीम द्वारा कला एवं अभिनय के माध्यम से उदार आनंद को बरकरार रखते हुए पारिवारिक और सामाजिक मुद्दों पर समझ बनाने की पहल बहुत ही सराहनीय है। हमें युगपुरुष विवेकानंद से प्रेरणा लेनी चाहिए।

Screenshot_2023-06-23-15-38-27-66_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

यह भी पढ़े Ballia News : जमीनी विवाद में मारपीट, तीन घायलों में एक युवक को लगी गोली

परिस्थितियां चाहे जितनी भी विपरीत हो, हमें सकारात्मक दिशा में निरंतर प्रयास करते रहना है। बच्चों की प्रतिभा को देखकर अपने संबोधन में कहा कि ये बच्चे भविष्य में बड़े कलाकार बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे में कोई ना कोई प्रतिभा जरूर होती है। जरूरत है उन प्रतिभाओं को तलाशने और तराशने की। संकल्प टीम ने अपने काम को बखूबी अंजाम दिया है। बच्चों के अंदर आत्मविश्वास पैदा कर उन्हें मंच पर प्रदर्शन के लिए प्रस्तुत कर देना अपने आप में बड़ी बात है। 

यह भी पढ़े बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। तत्पश्चात बच्चियों ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। शास्त्रीय नृत्य, लोक नृत्य, लोक संगीत, भजन, क़व्वाली जैसे सतरंगी कार्यक्रम में अंधेर नगरी, और चीफ की दावत नाटक एवं शिक्षक शंकर रावत के निर्देशन में प्रस्तुत योग जिमनास्ट आकर्षण के केंद्र में रहा। लगभग 3 घंटे तक चले इस कार्यक्रम को देखने के लिए बापू भवन का सभागार अंत तक भरा रहा।

Screenshot_2023-06-23-15-38-09-24_99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार डा. जनार्दन राय ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र, बुके व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कुलपति ने सभी प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। बच्चों को 25 दिनों तक आनन्द कुमार चौहान, अनुपम पाण्डेय और राहुल चौरसिया ने अभिनय, राहुल कुमार भारती ने नृत्य, सोनू साहनी ने संगीत, राहुल रावत ने तबला, नम्रता द्विवेदी ने पेन्टिंग और क्राफ्ट की ट्रेनिंग दी, जबकि व्यवस्थापक के रूप में मुस्कान गुप्ता और ऋषभ ने अपनी जिम्मेदारी को सम्भाला।

श्री मुरली मनोहर टाउन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ अखिलेश सिन्हा के संरक्षण और वरिष्ठ रंगकर्मी संकल्प के सचिव आशीष त्रिवेदी के कुशल निर्देशन में कार्यशाला सम्पन्न हुई, जिसे सभी लोगों ने उमंग 2023 में प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम को देखकर महसूस किया। कार्यक्रम में मुख्य रुप से डा. गणेश पाठक, डा. राजेन्द्र भारती, डा. कादम्बिनी सिंह, अरविंद गुप्ता, शहनवाज अख्तर, सुनील यादव, समीर पाण्डेय, पंकज राय, कृष्ण कुमार यादव, सुनील शर्मा, अरविंद उपाध्याय, डा. इफ्तेखार खान, इत्यादि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। संचालन धनंजय राय ने किया। कार्यक्रम के अंत में कैम्प के सभी 80 प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र दिया गया।

Post Comments

Comments

Latest News

जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’ जेल से रिहाई के बाद अल्लू अर्जुन का आया पहला बयान, बोले- ‘जो हुआ उसका...’
Allu Arjun First Statement After Bail : साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन जेल से रिहा हो गए हैं। जमानत के बाद...
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
14 December Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें दैनिक राशिफल