धन्यवाद कानपुर, बलिया के खेल पदाधिकारी ने यूपी खेल जगत के लिए कही बड़ी बात
On
बलिया। खो-खो संघ बलिया के सचिव विनोद सिंह ने कोरोना काल का दुष्प्रभाव झेल रहे गरीब खिलाड़ियों और संविदा प्रशिक्षकों के जीवन को संवारने की दिशा में कानपुर खेल विभाग के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। कहा कि उप खेल निदेशक श्रीमती मुद्रिका पाठक तथा ओलंपिक एसोसिएशन कानपुर के सचिव रजत दिक्षित ने न सिर्फ संविदा प्रशिक्षकों का दर्द समझा, बल्कि सार्थक पहल कर जिला खेल प्रोत्साहन समिति से दो-दो माह का मानदेय दिलाकर प्रदेश में एक नजीर पेश कर दिया है। आवश्यकता है कानपुर खेल विभाग के उत्कृष्ट कार्य का अनुसरण जनपदीय खेल विभाग और खेल संघ करें।
विनोद सिंह ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दुष्प्रभाव से खिलाड़ियों के साथ संविदा प्रशिक्षक भी प्रभावित हैं। इन दोनों के समक्ष सामान्य जनजीवन में खाने-पीने और परिवारिक आवश्यकताओं को पूरा करने की समस्याएं खड़ी है। प्रशिक्षण कैंप बंद हो जाने के कारण उनको न तो कोई मानदेय मिल रहा है ना ही कोई विभाग द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त हो रही है। इनके ऊपर ना तो सरकार का ध्यान है ना ही खेल विभाग का। इस परिस्थिति में उप खेल निदेशक श्रीमती मुद्रिका पाठक तथा ओलंपिक एसोसिएशन कानपुर के सचिव रजत दिक्षित ने सार्थक पहल कर जिला खेल प्रोत्साहन समिति के पदेन अध्यक्ष (डीएम कानपुर) से वहां के संविदा प्रशिक्षकों को दो माह का मानदेय दिलवाया। उनकी इस संवेदनशीलता को मैं नमन करता हूं, क्योंकि आर्थिक समस्या से जूझ रहे संविदा प्रशिक्षकों के लिए यह ईश्वरीय वरदान जैसा है।
उन्होंने इस परिपेक्ष में उत्तर प्रदेश के समस्त जिला क्रीड़ा अधिकारी, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी और खेल संघों के पदाधिकारियों से अनुरोध किया है कि कानपुर की पहल का अनुसरण करते हुए अपने अपने जिले में यह पता लगाएं कि आपके जिले का कोई गरीब खिलाड़ी या तदर्थ शिक्षक आर्थिक समस्या से प्रभावित तो नहीं है। यदि प्रभावित है तो उसकी मदद की पहल करें, क्योंकि हर जनपद में जिला खेल प्रोत्साहन समिति है। इस समिति का उद्देश्य ही उस जनपद के खेल से जुड़ी गतिविधियों और खेल से जुड़े जरूरतमंद लोगो को सहायता उपलब्ध कराना है। ऐसे में समस्त जिला क्रीड़ा अधिकारी और खेल पदाधिकारी अपने-अपने डीएम (अध्यक्ष, जिला खेल प्रोत्साहन समिति) से मिलकर इस दिशा में पहल करें तो निश्चित रूप से हमारे खिलाड़ियों और तदर्थ प्रशिक्षकों के लिए वरदान सिद्ध होगा।
Tags: बलिया
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments