'पापा, मम्मी, बहन, मुझे माफ करना...' बलिया में आत्महत्या से पहले युवक ने बनाया VIDEO, अब हो रहा वायरल
Ballia News : ससुराल से लौटने के बाद शहर कोतवाली क्षेत्र के जगदीशपुर मोहल्ला निवासी आशीष गुप्ता उर्फ शिबू ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। लेकिन मरने से पहले उसने रो-रोकर एक वीडियो बनाया था, जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में शिबू छह सूदखोरों को आरोपी बनाया है। कहा है कि ये लोग ब्याज सहित पैसा देने के बाद भी लगातार मुझ पर दबाव बनाते रहे। लेकिन मेरे पास पैसा नहीं होने के कारण नहीं दे पा रहा हूं। इन लोगों के लगातार दबाव के चलते मैं फांसी लगाकर आत्महत्या करने के लिए मजबूर हो रहा हूं।
शिब्बू अपने परिजनों से माफी मांगते हुए शासन प्रशासन से मांग किया है कि इन आरोपियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई हो और मेरे बच्चे व बीबी का ख्याल रखा जाए। परिजनों कि माने तो युवक मंगलवार को अपने ससुराल खेजूरी थाना क्षेत्र के खड़सरा गांव गया था, जहां से बुधवार की सुबह अपने घर आया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया।
इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की शादी दो साल पहले खेजुरी थाना क्षेत्र के खड़सरा निवासी कुसुम देवी के साथ हुई थी। जिससे एक छह माह का पुत्र है। बताया कि ससुराल में ही डिलेवरी हुई थी, तब से वह वही पर है। मृतक गुदरी बाजार में गल्ले की दुकान चलाता था। मरने से पहले वह एक वीडियो बनाया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक ने छह सूदखोर को आरोपी बनाया है। सनद रहे कि इससे पहले भी सूदखोरों के आतंक से माल गोदाम निवासी व्यापारी नंदलाल गुप्ता ने गोली मारकर एवं विजईपुर निवासी शिवेंद्र कुमार सिंह उर्फ डींकू ने जहर खाकर आत्महत्या कर लिया था।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments