1.52 करोड़ की लागत से हुए विकास कार्यों का विधायक ने किया लोकार्पण
सिकंदरपुर, बलिया : पूर्व मंत्री/क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में हुए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों का सिकंदरपुर स्थित पार्टी कार्यालय पर लोकार्पण किया। कहा कि सिकंदरपुर क्षेत्र का विकास करना ही उनकी प्राथमिकता है। जो गांव आज भी विकास कार्यों से दूर है, उन गांवों को चिन्हित करके सड़क, नाली, खडंजा आदि का कार्य कराया जा रहा है। लगभग 1.52 करोड़ की लागत से सिसोटार, कुड़ियापुर, काजीपुर, खड़सरा, एकसार, अराजी करियापार आदि कई गांवो में हुए विकास कार्यों का लोकार्पण किया गया। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी लगभग 100 गांव में 5 करोड़ की लागत से विकास कार्य कराया जा चुका हैं। इस दौरान रामजी यादव, भीष्म यादव, अनंत मिश्र, खुर्शीद आलम, वीर बहादुर वर्मा, बूढ़ा यादव, हरिंदर पासवान, धनंजय सिंह, बबलू सिंह, कमलेश यादव, जितेंद्र शर्मा, लालू शर्मा, संजय यादव मौजूद रहे।
अतुल राय
Comments