बलिया : संविदाकर्मी की मौत मामले में अवर अभियंता के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के चेतन किशोर में बिजली विभाग की लापरवाही के चलते जान गंवाने वाले संविदाकर्मी योगेश राम के मामले में शुक्रवार को विभाग ने बड़ी कार्रवाई की। विभागीय जांच में प्रथम दृष्टया जेई श्याम अवध यादव को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। अवर अभियंता के निलंबन के बाद विभागीय गलियारे में हलचल मच गई है।
बता दें कि गुरुवार की सुबह सिवानकलां निवासी संविदाकर्मी लाईन मैन योगेश राम विद्युत आपूर्ति बंद कराकर चेतन किशोर में 25 केवीए ट्रांसफार्मर के फॉल्ट को ठीक कर रहा था। उसी दरम्यान विद्युत उपकेंद्र से किसी ने सप्लाई चालू कर दी। लिहाजा हाई टेंशन करंट की चपेट में आकर योगेश की मौत हो गई थी। योगेश की मौत के बाद परिवारीजन व ग्रामीणों ने जम कर बवाल काटा।
बवाल बढ़ता देख मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय विधायक ने डीएम से बात कर पीड़ित परिवार को पांच लाख मुआवजा सहित एक व्यक्ति को नौकरी का आश्वासन दे मामले को शांत कराया। उधर, घटना के बाद अधिशासी अभियंता राज कुमार सिंह ने मामले की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिया था।
अजीत कुमार पाठक
Comments