बलिया में पेड़ से उठने लगी आग की लपटें, सहमें लोग
बांसडीह, बलिया। बेरूवारबारी विकासखंड की ग्राम पंचायत मैरिटार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप गुरुवार की देर शाम बारिश के दौरान तेज आवाज के साथ एक पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिससे पेड़ में आग लग गई। आस-पास के रहने वाले लोग घटना से सहम गए। पेड़ के समीप घर बनाकर रह रहे लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई।
आकाशीय बिजली जहां गिरी ठीक उसके बगल में रहने वाले महेश राम ढिंनटेलु पुत्र परशुराम राम ने बताया कि बारिश के दौरान हमारे परिवार के सभी लोग घर के अंदर थे, तभी तेज गड़गड़ाहट की आवाज के साथ बिजली गिरने की आवाज सुनाई दिया। बाहर आकर देखा तो घर के पास ही अकाशीय बिजली से तरकुल के पेड़ में आग लग गयी। गनीमत अच्छा रहा कि बिजली घर पर नहीं गिरी, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था। आकाशीय बिजली गिरने से जिस तरीके से बारिश में पेड़ जल रहा था, उस मंजर को याद कर पूरा परिवार सहम जा रहा है।
विजय कुमार गुप्ता
Comments