बलिया में सीएसपी संचालक समेत दो पर FIR, ये है पूरा मामला
Ballia News : एक महिला ने सीएसपी संचालक पर धोखे से पैसा निकालने का अरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में सीएसपी संचालक समेत दो पर विश्वासघात करने का केस दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन की जा रही है।
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के बड़की बारी (संवरा गोपालपुर) निवासी रीना सिंह ने पुलिस को तहरीर दी है। उन्होंने पुलिस को बताया है कि कुछ साल से अपने मयका इनामीपुर में मां के साथ रहतीं हूं। बड़ौदा यूपी बैंक नरहीं शाखा में संचालित खाता में गुजारा के लिए 1.60 लाख रुपये रखी थी। बड़ौदा यूपी बैंक की फ्रेंचाइजी नरहीं निवासी अर्जुन गुप्ता चलाता है जिसमें नरहीं निवासी निखिल ठाकुर कर्मचारी के रूप में काम करता है। बताया है कि 23 मार्च 2022 से 14 फरवरी 2023 तक केवाईसी के लिए उन्होंने पांच बार बुलाया। उनके द्वारा बताया गया कि अंगूठा अपडेट नहीं ले रहा है। आरोप लगाया है कि जब बैंक शाखा पर पासबुक अपडेट कराया तो पता चला कि खाता का पूरा पैसा निकाल लिया गया है।
इस बारे में निखिल से पूछताछ की तो वह सीएसपी बंद कर भाग गया। इसके बाद उसके पिता से शिकायत किया तो उन्होंने पैसा भूल से निकालने व लौटने का भरोसा दिया। हालांकि इसके बाद भी पैसा नहीं मिल सका। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों के खिलाफ धारा 406 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments