बलिया में वेटू अन्ब्रड कम्पनी का फर्जी ऑनर गिरफ्तार, ऐसे करता था ठगी
Ballia News : पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में नगर कोतवाली पुलिस को सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस ने फर्जी दस्तावेज पर विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।
वादी द्वारा कोतवाली में शिकायत किया गया कि मेरा पुत्र व उसके एक साथी द्वारा वर्ष 2021 में संयुक्त रूप से पार्टनरशिप में कैलिब्ररी कन्सल्टटेंसी बनायी गई, जिसका उद्देश्य बेरोजगार नौजवानों को नौकरी दिलाना था। ये लोग कन्सल्टटेंसी के माध्यम से क्षेत्र के लोगों को देश-विदेश में नौकरी के माध्यम से जोड़ने का काम करते है। इसी दौरान इनकी मुलाकात अनुराग सिंह (निवासी 36/38-2/3 कबीरनगर, संजय शिक्षा निकेतन दुर्गाकुण्ड वाराणसी) से हुई, जो खुद को वेटू अन्ब्रड कम्पनी का ऑनर बताते हुए बीजा एवं नौकरी दिलाने का वादा कर वर्ष 2023 से लगातार मुझसे पैसे लिया और फर्जी दस्तावेज व वीजा न्यूजीलैण्ड का मेरे क्लाइन्ट को दिया है।
प्रकरण में लगभग 08 माह बीत जाने के पश्चात जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो दिये गये रुपये वापस मांगने पर अनुराग सिंह अपने आप को राजनीतिक पहुंच वाला बताते हुए गाली गलौज करने के साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहा है। अनुराग सिंह अपराधी एवं फ्राड किस्म का व्यक्ति है, जो बेरोजगार नौजवानों को राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर नौकरी दिलाने के नाम पर कूट रचित दस्तावेज तैयार किया एवं कई करोड़ रूपये का गबन किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू की।
इसी क्रम में मंगलवार को कोतवाली के उप निरीक्षक राजू कुमार मय हमराह मार्शल 7 के कां. बृजेश सिंह व सुनील कुमार ने धारा 406, 420, 467, 468, 471, 504, 506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अनुराग सिंह पुत्र गोपाल सिंह (निवासी सहसपुरा थाना चुनार जनपद मिर्जापुर, वर्तमान पता B-36/38-123 कबीरनगर दुर्गाकुण्ड थाना भेलुपुर जनपद वाराणसी) को मुखबीर खास की सूचना पर माल्देपुर मोड़ काली माता मन्दिर के पास से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को चालान न्यायालय किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments