बलिया : दुनिया से रुख़्सत हुए सुरेन्द्र नाथ तिवारी, शिक्षक व वरिष्ठ पत्रकार के निधन पर सिसका हर दिल
Ballia News : ऐसे बहुत से लोग होते हैं, जो इस दुनिया से रुख़्सत होने के बाद भी अपने पीछे अपना प्रभावी इतिहास छोड़ जाते हैं। सेवानिवृत्त प्रवक्ता व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र नाथ तिवारी ऐसे ही व्यक्ति थे, जो बुधवार की शाम दुनिया से रुख़्सत हो गये। पीएन इंटर कालेज दूबेछपरा के पूर्व प्रवक्ता सुरेन्द्र नाथ तिवारी (80) ने उपचार के दौरान बीएचयू में अंतिम सांस ली। इसकी सूचना मिलते ही चहुंओर शोक की लहर दौड़ गयी।
बैरिया तहसील क्षेत्र के दूबेछपरा निवासी सुरेन्द्र नाथ तिवारी कुशल शिक्षक के साथ-साथ वरिष्ठ पत्रकार थे। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनकी अलग ख्याति थी। किसी के लिए दो कदम चलना, उनकी आदतों में शुमार था। सभी से मधुर व्यवहार और सम्बंध निर्वहन की विलक्षण प्रतिभा के धनी सुरेन्द्र नाथ तिवारी इधर कुछ दिनों से अस्वस्थ थे, लिहाजा उनका उपचार बीएचयू वाराणसी में चल रहा था। वहीं, बुधवार की शाम उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार हरिश्चंद्र घाट पर किया गया, जहां ज्येष्ठ पुत्र मनोज तिवारी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान कनिष्ठ पुत्र संदीप तिवारी रिंकू, संजीत तिवारी, सुधीर तिवारी, आलोक तिवारी, विकास तिवारी, शिवम तिवारी, शुभम तिवारी, विनोद शंकर तिवारी व विनय तिवारी इत्यादि पारिवारिक सदस्य मौजूद रहे।
एक सूरज था कि तारों के घराने से उठा
आंख हैरान है क्या शख़्स ज़माने से उठा
Comments