Ballia News : पंचायत में भाजपा नेता पर बरछी से हमला करने वाले दो सगे भाई गिरफ्तार
Ballia News : बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर चल रही पंचायत के दौरान भाजपा नेता पर बरछी (धारदार हथियार) से जानलेवा हमला करने के आरोपित दो सगे भाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
रविवार को बांसडीह कोतवाली पुलिस ने घायल भाजपा नेता अजीत कुमार सिंह की तहरीर पर पुलिस ने सुल्तानपुर गांव निवासी सगे भाई अखिलेश बिंद उर्फ छवांगुर व रमेश बिन्द के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था। अजीत ने तहरीर में यह भी लिखा है कि बीच-बचाव करने आए दूसरे पक्ष के मोहन बिन्द व राजेश बिन्द की पत्नी को भी आरोपियों ने लाठी-डंडा से पीटकर व दांत से काटकर घायल कर दिया।
घटना का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक एस. आनंद ने अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक बासंडीह के नेतृत्व में बांसडीह पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को सुल्तानपुर चट्टी के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 01 बरछी भी बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने धारा 307, 323, 504, 506 भादवि के तहत चालान न्यायालय कर दिया।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments