Ballia News : साहब की डांट से स्टेनो बेहोश, विकास भवन में मची अफरा-तफरी
Ballia News : विकास भवन में डीडीओ की डांट फटकार से स्टेनो बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। इससे अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में विकास भवन के अन्य कर्मचारियों ने फर्श पर गिरे स्टेनो गौरी शंकर राम को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
बताया जा रहा है कि विकास भवन में सोमवार को सभी कर्मचारी अपने-अपने काम में व्यस्त थे, तभी दोपहर के आस-पास विकास भवन के प्रथम तल पर अचानक शोरगुल सुन अन्य कर्मचारी पहुंचे तो वहां का नजारा कुछ और था।डीडीओ के स्टेनो गौरी शंकर राम फर्श पर गिरे पड़े थे। कर्मचारियों ने उन्हें तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां होश में आने पर स्टोनो गौरी शंकर राम ने डीडीओ पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
उधर, डीडीओ ने आरोप को बेबुनियाद व निराधार बताया। कहा कि स्टोनो की तबीयत पहले से ही खराब थी। एक फाइल के बारे में पूछने पर बताया कि मेरी तबीयत खराब है। कुछ देर बाद मुझे पता चला कि स्टोनो जिला अस्पताल में भर्ती है।
रोहित सिंह मिथिलेश
Comments