Ballia News : कांग्रेस नेता हरिशंकर सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित कर बताया गरीबों का मसीहा
सिकन्दरपुर, बलिया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरिशंकर सिंह की चौथी पुण्यतिथि बुधवार को सिकन्दरपुर बस स्टेशन चौराहा स्थित जगन्नाथ चौधरी प्रतिमा स्थल पर मनाई गई। शोक सभा का शुभारम्भ मौजूद स्व. सिंह के तैल चित्र पर पुष्पार्चन के साथ हुआ।
वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। उन्हें समर्पित कांग्रेसी, हर दिल अजीज व समाज के दबे कुचलों का मसीहा बताया। कहा कि उनके पद चिन्हों पर चल कर गरीबों की भलाई की जा सकती है। मुख्य अतिथि पूर्व विधायक भगवान पाठक ने कहा कि उन्नतिशील कृषक परिवार से ताल्लुक रखने वाले हरिशंकर सिंह वास्तव में समाज के उपेक्षितों के मसीहा थे। उनमें पार्टी के प्रति अटूट निष्ठा का भाव भरा था। वे कठिन से कठिन परिस्थिति उत्पन्न होने पर भी घबराने की बजाय दृढ़ता के साथ सामना कर सफल होते थे। उनके विचारों को आगे बढाना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगीं।
कार्यक्रम में रणजीत राय, ओमप्रकाश पाण्डेय, सच्चिदानंद तिवारी, संतोष चौबे, उमाशंकर पाठक, जयराम पाण्डेय, मुन्ना उपाध्याय, अशोक राय, परशुराम खरवार, धीरेंद्र उर्फ आनंद मिश्रा, चन्द्रफनी महाराज, देवेन्द्र पाण्डेय, इस्लाह रहमानी, मनन सिंह, मोती चौहान, नुरगुल अहमद, कमलेश यादव, आजाद खान, सूर्यप्रकाश सिह, सुरेश सिह, नंद कुमार, हदयानंद पाण्डेय, अंकित पासवान, मोहित आदि ने भी विचार रखा। स्व.सिंह के पुत्र मणिशंकर सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। अध्यक्षता सुभाष चंद दूबे व संचालन मदन यादव ने किया।
अतुल कुमार राय
Comments