Ballia News : मतदान केन्द्रों का निरीक्षण कर उप जिलाधिकारी ने दिये यह निर्देश
सिकंदरपुर, बलिया। सिकंदरपुर तहसील अंतर्गत सभी मतदान केंद्रों पर रविवार को बीएलओ द्वारा मतदाता सूची में नाम जोड़ने के साथ ही अधिक से अधिक मतदाता बनने की अपील की गई। इस दौरान उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने मतदान केंद्र नवानगर, रुद्रवार, कोथ, मलेजी, करमौता सहित दर्जनों मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
मतदाता पुनरीक्षण के कार्यक्रम में अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने का निर्देश दिया। कहा कि क्षेत्र में निवास करने वाला एक भी मतदाता अपने मताधिकार के प्रयोग करने से वंचित न रह सकें, यह अभियान 9 दिसंबर तक चलेगा। कहा कि राजनैतिक दल, प्रधान, पूर्व प्रधान से संपर्क कर मतदाता सूची को सही कर लें। सही आदमी का नाम मतदाता सूची से न कटे, न ही गांव के बाहर के किसी का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जा सकें। युवा मतदाता व महिला मतदाता का नाम जोड़ने का निर्देश दिया।
अतुल राय
Comments