बलिया : 10 माह पहले अपहृत हुई थी किशोरी
बैरिया, बलिया। 10 माह से अपहृत 14 वर्षीया किशोरी को बैरिया पुलिस ने एनएच-31 पर मांझी पिकेट के पास से बुधवार की सुबह बरामद करने के साथ ही अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। एसएचओ बैरिया धर्मवीर सिंह ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के एक गांव से 14 वर्षीय किशोरी को फ़रवरी 2023 में टोला सिवनराय निवासी छितेश्वर पासवान पुत्र कपीश पासवान अपहृत कर कहीं लेकर चला गया था। मामले में किशोरी के परिजनों की तहरीर पर बैरिया पुलिस सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किशोरी की तलाश एवं अपहर्ता की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही थी।
अपहर्ता किशोरी के साथ दो दिन पूर्व गांव लौटा था। गांव से फिर उक्त किशोरी को लेकर बुधवार की सुबह छपरा जा रहा था, तभी मुखबिर की सूचना पर उसे माझी पुलिस पिकेट से कुछ दूरी पर पकड़ लिया गया। किशोरी को भी बरामद कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपी को धारा 363, 366 व पाक्सो एक्ट के तहत निरुद्ध कर न्यायालय के सुपुर्द कर दिया गया है। वहीं, किशोरी को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए महिला पुलिस एवं उसके माता के साथ जिला महिला अस्पताल भेजा गया है। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर दर्ज मुकदमे में धारा की बढ़ोत्तरी सम्भव है।
शिवदयाल पांडेय मनन
Comments