पिनैकल पी-स्टार टैलेंट एग्जाम में शामिल हुए 95 छात्र, दिखा जबरदस्त उत्साह ; जानिए अब कब होगी परीक्षा
Ballia News : पिनैकल टेक्नो स्कूल ने छात्रवृत्ति परीक्षा के दूसरे चरण का आयोजन 17 दिसंबर को विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। परीक्षा में जिले भर से कक्षा नवीं से दसवीं तक के 95 विद्यार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। सुबह 11 से अपरान्ह एक बजे तक आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न (विज्ञान, गणित व रिजनिंग) से पूछे गए थे।
विद्यालय के डायरेक्टर प्रवीण पांडेय और गितेश पांडेय ने कहा कि इस परीक्षा का उद्देश्य बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें एक नई दिशा प्रदान करना है। विद्यालय की प्रधानाचार्य प्रियंका पांडेय ने कहा कि इस तरह की छात्रवृत्ति परीक्षा का आयोजन बलिया में केवल पिनैकल टेक्नो स्कूल द्वारा हर वर्ष कराया जाता है। यह परीक्षा कई चरणों में पूरी की जाएगी। परीक्षा का अगला चरण 7 जनवरी 2024 को होगा।
प्रधानाचार्य प्रियंका पांडेय ने बताया कि परीक्षा के लिए आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से किया जा सकता हैं, जो पूरी तरह से निःशुल्क है। यह परीक्षा 3 दिसंबर से अलग-अलग तिथि को लगातार आयोजित हो रही है। इस परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थी छात्रवृत्ति पा सकते हैं, जो उन्हें JEE, NEET, CUET और बोर्ड परीक्षा में बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे। प्रवीण पांडेय ने कहा कि विद्यार्थी कक्षा 5 से ही अपनी तैयारी को नई दिशा दे सकते हैं।
परीक्षा को लेकर छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह
बच्चों में इस परीक्षा को लेकर बहुत उत्साह देखने को मिला। परीक्षा के प्रश्नों को लेकर भी बच्चों में एक अलग-अलग तरह का उत्साह था। बच्चों को यह बात सबसे अच्छी लगी कि सीबीएसई और आईसीएसई के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र बनाए गए थे। कक्षा दसवीं की छात्रा यशी श्रीवास्तव ने कहा कि वह परीक्षा को लेकर बहुत ही उत्साहित थी। उन्होंने खूब मन लगाकर इसकी तैयारी की थी। कक्षा नौवीं की छात्रा अनन्या सिंह ने कहा कि इस तरह की परीक्षा का आयोजन होते रहना चाहिए, जिससे कि बच्चों में कुछ नया करने का उत्साह बना रहे।
Comments