3 नवम्बर को बलिया आयेंगे CM योगी, प्रशासनिक तैयारी शुरू
बांसडीह, बलिया : विधायक केतकी सिंह के विशेष निमंत्रण पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 नवम्बर को बांसडीह में नारी सशक्तिकरण कार्यक्रम के तहत आयोजित महिला सम्मेलन में भाग लेते हुए जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन के क्रम में शुक्रवार को प्रशासनिक अमला विधान सभा क्षेत्र के बांसडीह-मैरिटार मुख्यमार्ग पर स्थित पिंडहरा ग्राम सभा के मिरीगिडी मौजे में करीब दस से पंद्रह बीघे की भूमि सभा स्थल के लिये चिन्हित किया है।
शुक्रवार को जिला प्रशासन एवं टेक्निकल टीम ने कार्यक्रम स्थल पर चिन्हित मंच स्थान से 60 मीटर की दूरी पर हैलीपैड स्थल का चिन्हांकन किया। वही सभा स्थल पर टेंट इत्यादि के लिए भी जगह बाहर से आई टीम ने नाप लिया।एडीएम, एसडीएम राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी एसएन वैश्य, तहसीलदार निखिल शुक्ला, जेई, राजस्व लेखपाल आदि अधिकारियों ने सभा स्थल का जायजा लेने के साथ ही लगभग दस बीघे के रकबे में लगी धान की फसल को किसानों से सामंजस्य स्थापित कर कटवाया और सभास्थल को विस्तृत रूप दिया।
इसी क्रम में सभास्थल से कुछ दूरी पर अलग से वाहन स्टैंड का स्थल भी चिन्हित किया गया। आवागमन को लेकर रास्ते आदि को भी देखा। इस संबंध में विधायक केतकी सिंह ने बताया कि तीन नवम्बर को सीएम योगी आदित्यनाथ मैरीटार गांव में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल होंगे। इसे लेकर प्रशासनिक तैयारियां की जा रहीं हैं।
विजय कुमार गुप्ता
Comments