...जब बलिया के इस स्कूल पर पहुंची रेडक्रॉस की टीम
On
बलिया। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के बलिया इकाई की मेहनत देखते ही बन रही है। बांसडीह तहसील अंतर्गत मैरीटार गांव के विद्यालय में गुरुवार को जैसे ही रेडक्रॉस सोसायटी की टीम पहुंची, अध्यापक सहित सभी बच्चे आश्चर्य में पड़ गए कि कौन आ गया। जब अपने बारे में टीम ने बताया तो विद्यालय के शिक्षक सहित बच्चे भी काफी खुश हुए। दरअसल कोरोना संक्रमण के दौर से ही रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मास्क, साबुन, सेनेटाइजर या अनाज का पैकेट भी वितरण हुआ, जो अभी भी सेवा जारी है। गुरुवार को मैरीटार विद्यालय में न केवल साबुन, मास्क वितरण हुआ, बल्कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सुझाव दिया गया।
रेडक्रॉस सदस्यों के हाथों 280 स्कूली बच्चों को मिला साबुन, मास्क
गुरुवार को बांसडीह तहसील अंतर्गत शिक्षा क्षेत्र बेरुआरबारी के मैरीटार गांव में प्राथमिक विद्यालय एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में रेडक्रॉस के सदस्यों ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए 280 बच्चों को न केवल मास्क, साबुन का वितरण किया, बल्कि अपना सुझाव भी दिया। ऐसे में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के 80 बच्चियों एवं 45 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सहायिकाओं, शिक्षिकाओं तथा रसोईया में हाइजिन किट का वितरण ग्राम प्रधान पति बसंत राजभर द्वारा वितरित किया गया। इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी के जिला समन्वयक शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि हम सभी का कोशिश रहता है कि आम - जन तक संस्था के अनुरूप सेवा करते हैं।टीम सेवा भावना से काम करती है और आगे भी इसी तरह मेहनत जारी रहेगा।
रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्यों का प्रधानाचार्य ने जताया आभार
विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशांत कुमार सिंह ने विद्यालय में रेडक्रॉस सोसायटी की सराहना करते हुए सभी सदस्यों का आभार जताया कहा कि इससे हम लोगों को प्रेरणा मिल रही है। रेडक्रॉस सोसायटी के उप-सभापति विजय कुमार शर्मा ने कहा कि रेडक्रॉस की तरफ से जो भी सामान आता है उसे हरसम्भव प्रयास कर आम-जन तक पहुंचाया जाता है। निःस्वार्थ भाव से सेवा करना हम सबका कर्तव्य बनता है।
मास्क जरूर लगाएं, हाथ धोकर ही कुछ खाएं: डॉ पंकज
बांसडीह तहसील अंतर्गत मैरिटार गांव स्थित विद्यालय में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा मास्क साबुन का वितरण किया गया। मास्क वितरण करते समय रेडक्रॉस के जिला सचिव डॉ पंकज ओझा ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी अंतरराष्ट्रीय संस्था है। जो भी सामान वितरण होता है प्रयास यही रहता है कि उपयोग लायक हो। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा जो मास्क दिया जा रहा है ये डबल लेयर का जिसे धोकर पुनः उपयोग किया जा सकता है। इतना ही नही डॉ पंकज ने बच्चों से स्लोगन के रूप में समझाया कि मास्क मुँह पर जरूर लगाएं, हाथ धोकर कुछ भी खाएं, इसे एक बार नही तीन बार बोलते हुए उन्होंने समझाया। ऐसे में विद्यालय के शिक्षकगण ने भी खूब सराहना की। इस दौरान पर रेडक्रॉस से विनय कुमार श्रीवास्तव, संजय सिंह, नारायण दत्त पाण्डेय, शुभम पांडेय, देवेन्द्र कुमार राजभर सहायक अध्यापक में भारतेन्द्र कुमार शर्मा, बच्चन यादव, श्रीमती लेखपलिया पाण्डेय, रेनु शर्मा, संगीता सिंह, सरतेज चौहान, उपेन्द्र यादव, राजेश कुमार वर्मा की उपस्थिति रही।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
14 Dec 2024 06:04:36
UP Board 10th 12th Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 के मॉडल पेपर जारी...
Comments