JNCU बलिया : कुलपति ने दी दीक्षांत समारोह से जुड़ी खास जानकारी

JNCU बलिया : कुलपति ने दी दीक्षांत समारोह से जुड़ी खास जानकारी


बलिया। 13 मार्च को आयोजित जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के द्वितीय दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता कुलाधिपति एवं राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल करेंगी। समारोह में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शंभूनाथ श्रीवास्तव (पूर्व प्रमुख लोकायुक्त छत्तीसगढ़) तथा विशिष्ट अतिथि प्रो. दिनेश शर्मा (उप मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) होंगे। समारोह में 21079 उपाधियां वितरित की जायेंगी। इसमें 17103 स्नातक और 3976 स्नातकोत्तर उपाधियां सम्मिलित हैं। अपने विषय में सर्वोच्च स्थान प्राप्त 32 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक प्रदान किये जायेंगे, जिनमें 21 लड़कियांं तथा 11 लड़के हैं। वहीं, प्रत्येक विषय में सर्वोच्च अंक प्राप्त 10 विद्यार्थियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। ऐसे कुल 311 विधार्थी सम्मिलित हैं। उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में छात्राओं का अनुपात काफी ज्यादा है, उनकी संख्या कुल संख्या का 66.34 प्रतिशत है।  
बुधवार को जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो. कल्पलता पांडेय ने यह जानकारी दी। बोली, परिसर में प्रथम बार आयोजित होने वाले इस दीक्षांत समारोह के लिए परिसर और संबद्ध महायिद्यालयों में काफी उत्साह है। दीक्षांत के लिये गठित समितियां लगातार विभिन्न तैयारियों की समीक्षा कर रही हैं। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय के 50 बच्चों को कुलाधिपति द्वारा स्वयं उपहार वितरित किया जायेगा। इस अवसर पर स्मारिका मंथन, त्रैमासिक समाचार पत्र अन्वीक्षण का तृ्तीय अंक के साथ दीनदयाल उपाध्याय शोधपीठ की पुस्तक विचार-प्रवाह, लिजेंड्स एंड लिविंग लिजेंड्स ऑफ बलिया के साथ ही परिसर के प्राध्यापकों प्रमोद शंकर पांडे, मनीषा सिंह के अलावा गोपाल जी महाविद्यालय की प्राचार्य साधना श्रीवास्तव की भी पुस्तक का लोकार्पण होगा। सुरक्षा की दृष्टि से केवल उन्हें ही प्रवेश प्रदान किया जायेगा, जिनके पास निमंत्रण पत्र होगा। 10 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए प्रवेश 8:30 पर बंद कर दिया जायेगा। 

Post Comments

Comments

Latest News

योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Model Paper 2025 : यूपी बोर्ड ने जारी किये 10वीं-12वीं के मॉडल प्रश्नपत्र, यहां देखें
हाईकोर्ट ने बीएसए के खिलाफ जारी किया वारंट
बलिया के इस युवा कवि को उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान करेगा पुरस्कृत
बलिया में शानदार रहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का आउटरीच कार्यक्रम, व्यापारियों को मिला महत्वपूर्ण मार्गदर्शन
14 December Ka Rashifal : आज कैसा रहेगा अपना शनिवार, पढ़ें दैनिक राशिफल
बलिया, छपरा इत्यादि स्टेशनों से चलने वाली इन ट्रेनों में बढ़े सामान्य द्वितीय श्रेणी के कोच