बलिया पुलिस को मिली सफलता, दो गिरफ्तार
On
बलिया। पुलिस अधीक्षक डा. विपिन ताडा के निर्देशन में सहतवार पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने 230 शीशी अपमिश्रित शराब व अपमिश्रण सामग्री के साथ 02 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया।
उल्लेखनीय है कि सहतवार के प्रनि विरेन्द्र कुमार यादव मय फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर संतोष मौर्या पुत्र बैजनाथ मौर्या निवासी खोरौली व अरूण वर्मा पुत्र ध्रुव नरायण वर्मा निवासी खौरौली को गिरफ्तार किया। अभियुक्त संतोष मौर्या उपरोक्त के अर्धनिर्मित मकान से 230 शीशी 180 ML की अपमिश्रित शराब तथा 150 शीशी खाली व एक गत्ते में होमियोपैथ मेडिसीन 30 शीशी व शराब बनाने के उपकरण तथा अपमिश्रण सामग्री बरामद की गयी। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रनि वीरेन्द्र कुमार यादव, उनि राजेश त्रिपाठी व उनि सूर्यनाथ यादव थाना सहतवार मय फोर्स शामिल रहे।
Tags: Ballia News
Related Posts
Post Comments
Latest News
योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई : एसडीएम सस्पेंड, 11 दिन पहले गिरफ्तार हुआ था पेशकार
14 Dec 2024 06:32:49
सुलतानपुर : उप जिलाधिकारी जयसिंहपुर संतोष कुमार ओझा को शासन ने निलंबित कर दिया है। दो दिसंबर को उनके न्यायालय...
Comments